script

राजस्थान पत्रिका मेगा मानसून आफॅर : उपहार पाकर खिले पाठकों के चेहरे, पत्रिका में आने वाले सप्लीमेंट को बताया उपयेगी

locationटोंकPublished: Sep 14, 2018 10:04:19 am

निष्पक्ष खबरों के दम पर डिजिटल एवं टीवी में धाक जमा ली है। पत्रिका में आने वाले सप्लीमेंट हर उम्र के लिए उपयोगी साबित हो रहे है।

rajasthan-patrika-mega-monsoon-offer

टोंक. उपहार प्राप्त करते हुए ऑफर विजेता।

टोंक. राजस्थान पत्रिका ने अखबार के साथ निष्पक्ष खबरों के दम पर डिजिटल एवं टीवी में धाक जमा ली है। पत्रिका में आने वाले सप्लीमेंट हर उम्र के लिए उपयोगी साबित हो रहे है। यह बात गुरुवार को टोंक में मेगा मानसून योजना के उपहार वितरण समारोह के दौरान विजेता पाठकों ने कही। एजेन्ट शिव प्रसाद शर्मा ने बताया कि रामगोपाल मीणा के इण्डक्शन, श्रवण लाल यादव के पेन ड्राइव एवं मनोज गुप्ता, दीपक वर्मा, नन्द लाल, कमलेश साहू, गणेश गुप्ता, हर्षिता पारीक एवं अरविन्द विजय को वाटर बोटल भेंट की गई।
स्वच्छता का दिया संदेश

दतोब (टोडारायसिंह). राउमावि दतोब की ओर से स्वच्छता पखवाड़े के तहत गुरुवार को रैली निकालकर स्वच्छता का संदेश दिया। रैली को प्रधानाचार्य नंदकिशोर वर्मा ने रवाना किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने स्वच्छता के लिए नारों का उद्घोष कर स्वच्छता का संदेश दिया। इस दौरान व्याख्याता विमल कुमार, मुकेश कुमार सुनारीवाल, चेतन्य जोशी, कृष्ण गोपाल बैरवा, वरिष्ठ अध्यापक देवीशंकर, रामकिशन जाट, नन्दकिशोऱ, श्रवण जाट, रामस्वरूप जाट, जयराजसिंह समेत अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
कार्यकारिणी का गठन

टोंक. विप्र फाउण्डेशन के जिलाध्यक्ष बृजबिहारी शर्माने जिला कार्यकारिणी का गठन किया है। इसमें वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश शर्मा, रमेशचंद शर्मा, विनय शर्मा, रामस्वरूप राजोरा, गिर्राजमल शर्मा, सियाराम, घनश्याम गौतम, अभिषेक शर्मा, उपाध्यक्ष राधेश्याम शर्मा, चौथमल शर्मा, अशोक शर्मा, नमोनारायण गौतम, पंकज शर्मा, रमेशचंद शर्मा, प्रहलादराय नीमावत, जगदम्बा प्रसाद, बृजराज शर्मा, महा सचिव व महामंत्री जुगनू शर्मा, रमाकांत शर्मा, सचिव व मंत्री गोविन्द नारायण, विष्णु शर्मा, कुलदीप शर्मा, ज्योति भार्गव, सत्यप्रकाश शर्मा, आशीष ओदिच्य, राघव शर्मा, राजेन्द्र प्रसाद, भागीरथ, राहुल देव, दिनेश शर्मा को बनाया है।
संगठन सचिव देवीप्रकाश तिवाड़ी, श्याम सुंदर, राजेश शर्मा, अजय जोशी, कोषाध्यक्ष नाथूलाल जोशी, सहायक कोषाध्यक्ष गंगा सहाय शर्मा, प्रवक्ता ओमप्रकाश राजोरा, रामनरेश, मीडिया प्रमुख करुणानिधी पारीक, राकेश पालीवाल तथा कार्यालय सचिव पवन शर्मा को बनाया है।

जुबेदुर्रहमान बने शहर संगठक: कांग्रेस सेवादल के शहर मुख्य संगठक इशाद खान ने शहर संगठक पद पर जुबेदुर्रहमान को मनोनीत किया है।

ट्रेंडिंग वीडियो