scriptRakhi shops started decorating in the markets | रक्षाबंधन का पर्व: बाजार में मोलभाव शुरू, अच्छे कारोबार की उम्मीद | Patrika News

रक्षाबंधन का पर्व: बाजार में मोलभाव शुरू, अच्छे कारोबार की उम्मीद

locationटोंकPublished: Aug 26, 2023 10:07:36 am

Submitted by:

pawan sharma

भाई बहन के पवित्र रिश्ते का पर्व रक्षाबंधन नजदीक आने के साथ ही बाजारों में राखी की दुकानें सज गई हैं। शहर सहित ग्रामीण इलाकों में दुकानों, ठेलों और फुटपाथ पर रंग-बिरंगी आकर्षक राखियां देखने को मिल रही है।

 

रक्षाबंधन का पर्व: बाजार में मोलभाव शुरू, अच्छे कारोबार की उम्मीद
रक्षाबंधन का पर्व: बाजार में मोलभाव शुरू, अच्छे कारोबार की उम्मीद
टोंक. भाई बहन के पवित्र रिश्ते का पर्व रक्षाबंधन नजदीक आने के साथ ही बाजारों में राखी की दुकानें सज गई हैं। शहर सहित ग्रामीण इलाकों में दुकानों, ठेलों और फुटपाथ पर रंग-बिरंगी आकर्षक राखियां देखने को मिल रही है। हालांकि अभी बिक्री ने जोर नहीं पकड़ा, लेकिन आने वाले दो दिनों बाद राखी की खरीदारी जमकर की जाएगी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.