scriptरैली निकाल दिया जागरुकता का संदेश | Rally taken out message of awareness | Patrika News

रैली निकाल दिया जागरुकता का संदेश

locationटोंकPublished: Dec 08, 2021 09:32:17 pm

Submitted by:

jalaluddin khan

राष्ट्रीय लोक अदालत कार्यक्रमटोंक. जिले में 11 दिसम्बर को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से वृहद जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

रैली निकाल दिया जागरुकता का संदेश

रैली निकाल दिया जागरुकता का संदेश

रैली निकाल दिया जागरुकता का संदेश
राष्ट्रीय लोक अदालत कार्यक्रम
टोंक. जिले में 11 दिसम्बर को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से वृहद जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
रैली को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष (जिला एवं सैशन न्यायाधीश) अजय शर्मा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। अजय शर्मा ने बताया कि 11 दिसम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत जागरूकता रैली का आयोजन किया है।
ताकि आमजन के मध्य लोक अदालत का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा सके एवं आमजन के मध्य इस विषय पर जागृति लाई जा सके। इस दौरान पारिवारिक न्यायाधीश धर्मेन्द्र शर्मा, सुरेन्द्र पुरोहित विशिष्ट न्यायाधीश एससी/एसटी कोर्ट, समीक्षा गौतम अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, फैसल खान न्यायिक मजिस्ट्रेट, शान्तनु सिंह खंगारोत अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश आदि मौजूद थे।
मालपुरा. उपखण्ड मुख्यालय पर बुधवार को तालुका विधिक सेवा समिति की ओर से 11 दिसंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार प्रसार को लेकर विद्यार्थियों ने रैली निकाली।रैली को अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश विनोद कुमार शर्मा ने न्यायालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर किया। कार्यक्रम के दौरान एसीजेएम श्रीमती भावना भार्गव, एमजेएम सुनीता जिंदौलिया तालुका विधिक सेवा समिति सचिव रवि कुमार जांगिड़ सहित कई लोग उपस्थित थे।

दूनी. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में दूनी न्यायालय में 11 दिसम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर बुधवार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दूनी के विद्यार्थियों ने कस्बे में रैली निकाल लोगों को जागरूक किया।
न्यायिक मजिस्ट्रेट स्वाति भगवती ने लोक अदालत का लाभ उठाने एवं कस्बा सहित आस-पास के गांव-ढाणियों के लोगों को जागरूक करने की अपील कर विद्यार्थियों की रैली को हरी झंडी दिखा रवाना की।जागरुकता रैली विद्यालय से रवाना होकर मुख्य बस स्टैण्ड, आवां-घाड़ मार्ग एवं मुख्य बाजार से गुजरकर वापस विद्यालय पहुंची।

इस मौके पर न्यायिककर्मी अतुल गोयल, व्याख्याता संतोष शर्मा, हेमराज बलाई, महावीर बडग़ुर्जर, कन्हैयालाल मीणा, अनुराधा कलवार, सीमा शेर सहित अन्य मौजूद थे।

देवली. आगामी 11 दिसम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल एवं लक्षित परिणामों की प्राप्ति को लेकर बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव डॉ रूबीना परवीन अंसारी की अध्यक्षता में बैठक रखी गई, जिसमें राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरण राजीनामा द्वारा निपटाये जाने के दिशा-निर्देश दिए गए।
तालुका विधिक सेवा समिति सचिव पारस जैन ने बताया कि बैठक में विभिन्न बैंकों से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे। इस अवसर पर न्यायिक मजिस्ट्रेट लोकेश कुमार मीणा भी उपस्थित रहे।

इधर, राज्य एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 11 दिसंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने एवं लक्षित परिणामों की प्राप्ति को लेकर बुधवार को अभिभाषक संघ द्वारा रैली निकाली गई। रैली को तालुका विधिक सेवा समिति अध्यक्ष एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट लोकेश कुमार मीणा तथा ग्राम न्यायालय न्यायाधिकारी निधि शर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर खाना किया गया।
समिति सचिव पारस जैन ने बताया कि रैली उपखण्ड कार्यालय से बस स्टेण्ड, नगरपालिका, पंचायत समिति होकर मुख्य बाजार से वापस न्यायालय परिसर में संपन्न हुई। रैली में पैनल लायर, प्रशिक्षित अधिवक्ता मध्यस्थ, अधिवक्तागण, पक्षकार तथा न्यायिककर्मी आदि सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर सिविल न्यायालय के न्यायाधीश लोकेश कुमार मीणा ने कहा कि आगामी 11 व 12 दिसम्बर को प्रदेश भर में राष्ट्रीय लोक अदालतों का आयोजन किया जा रहा है।वहीं इस लोक अदालत के माध्यम से लोगो के लंबित पड़े मुकदमे का हाथों हाथ मौके पर ही निस्तारण किया जाना है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो