scriptरामधुनी के साथ की नगर परिक्रमा में उमड़़े श्रद्धालुओं का सैलाब | Ramdhuni with the city parikrama | Patrika News

रामधुनी के साथ की नगर परिक्रमा में उमड़़े श्रद्धालुओं का सैलाब

locationटोंकPublished: Jul 10, 2018 12:07:56 pm

Submitted by:

Kamal Bairwa

पीपलू. कस्बे में अच्छी बरसात की कामना को लेकर कस्बे के सभी मंदिरों में रामधुन पूर्ण होने पर ग्रामीणों ने सोमवार को रामधुनी कर नगर परिक्रमा लगाई।

परिक्रमा

पीपलू में सोमवार को रामधुनी के साथ नगर परिक्रमा करते श्रद्धालु।

पीपलू. कस्बे में अच्छी बरसात की कामना को लेकर कस्बे के सभी मंदिरों में रामधुन पूर्ण होने पर ग्रामीणों ने सोमवार को रामधुनी कर नगर परिक्रमा लगाई। रामधुनी परिक्रमा शिवालय मंदिर से विधि-विधान से ध्वज पूजा कर रवाना हुई रामधुनी में महिलाएं व पुरुष नाचते-गाते चल रहे थे। रामधुनी बिहारी नाथ मंदिर अस्तल मंदिर माता जी मठ, लक्ष्मण जी मंदिर होती हुई चारभुजा मंदिर पहुंची।
जहां भगवान चारभुजा नाथ की महाआरती कर श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान ग्रामीण जगदीश माली, जगदीश दगोलिया, रामअवतार पाराशर, राजेश शर्मा, राजेश जैन, चिरंजीलाल शर्मा, मुकेश, कन्हैया लाल, सीताराम आदि मौजूद थे।
मण्डल विधान में उमड़े श्रद्धालु
टोंक. सकल दिगंबर जैन समाज एवं आयोजन समिति प्रबंध कारिणी कमेटी मंदिर सांखना की ओर से पंचकल्याणक महोत्सव सम्पन्न होने पर शांति मण्डल विधान का आयोजन किया गया। इसमें श्रद्धालुओं ने हिस्सा लेकर पुण्यार्जन किया। जैन समाज के प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी विमल जौला ने बताया कि आचार्य इन्द्र नन्दी के सान्निध्य में शांतिनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र में शांति मण्डल विधान कार्यक्रम से पहले भगवान शांतिनाथ के समक्ष मंदिर अध्यक्ष प्रकाश चन्द जैन सोनी, मंत्री प्यार चंद्र जैन ने दीप जलाया।
पंडित मनोज शास्त्री ने मंत्रोचार किया। इसके साथ ही मंगल कलश की स्थापना की गई। इसके बाद श्रद्धालुओं ने भगवान शांतिनाथ के अभिषेक कर शांतिधारा की। दुर्गेश एण्ड पार्टी ने भजनों की प्रस्तुतियां दी। श्रद्धालुओं ने नृत्य किए। इस दौरान कपूर चन्द पाटोदी, विक्रम जैन, प्रकाश सोनी, महावीर, विमल, पदम सोनी आदि ने विधान में 124 अघ्र्य चढ़ाए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पदम चन्द सोनी थे। इस दौरान आचार्य इन्द्र नन्दी के 2018 का चातुर्मास टोडारायसिंह में होने की आमंत्रण पत्रिका का विमोचन किया गया।
228 यात्री तीर्थ यात्रा पर जाएंगे
दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना-2018 के तहत जिले के 228 यात्री तीर्थ पर जाएंगे। जिला कलक्टर कक्ष में सोमवार को ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से इन तीर्थ यात्रियों का चयन किया गया। इसमें 228 तीर्थ यात्रियों में से 173 हवाई यात्रा एवं 55 रेल यात्रा से सफर करेंगे। इस दौरान जिला कलक्टर आर. सी. ढेनवाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर लोकेशकुमार गौतम, जिला परिषद के सीईओ ओमप्रकाश जांगिड़, एसीपी-ई-गवर्नेस, देवस्थान निरीक्षक किरन मीना मौजूद थे।
धार्मिक भावनों को पहुंचाई ठेस
चिकित्सा के नाम पर धार्मिक ठेस पहुंचाने को लेकर शहर के लोगों ने सोमवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। इसमें पम्पलेट जारी करने वाले चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। इसमें बताया कि एक चिकित्सक ने उपचार करने के नाम पर धार्मिक भावनों को ठेस पहुंचाई है।
चिकित्सक की ओर से जारी पम्पलेट में बताया गया कि पूजा-पाठ करने वाला मनोरोगी होता है। इसके अलावा अन्य भी ऐसी बातें लिखी गई जो समाज पर बुरा असर डाल रही है। ऐसे चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में नीरज गौतम, विष्णु तिवाड़ी, राजकुमार, कंवरपाल, रामलाल, गोपाल आदि शामिल थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो