scriptरामकथा एवं शिव प्राण प्रतिष्ठा समारोह शुरू | Ramkatha and Shiva Pran Pratishthan Samaroh begins | Patrika News
टोंक

रामकथा एवं शिव प्राण प्रतिष्ठा समारोह शुरू

यहां सवाई माधोपुर रोड स्थित कृषि उपज मंड़ी के पास स्थित विवाह के गणेशजी मंदिर में गुरुवार से नौ दिवसीय श्रीराम कथा एवं शिव प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम शुरू हुआ।

टोंकFeb 14, 2020 / 10:29 am

MOHAN LAL KUMAWAT

  Kalash Yatra taken out

उनियारा में निकाली गई कलश एवं शोभायात्रा।

उनियारा. यहां सवाई माधोपुर रोड स्थित कृषि उपज मंड़ी के पास स्थित विवाह के गणेशजी मंदिर में गुरुवार से नौ दिवसीय श्रीराम कथा एवं शिव प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम शुरू हुआ। समारोह के प्रथम दिन कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा सुबह 9 बजे श्रीरघुनाथ मंदिर से बैण्ड-बाजों के साथ भजन कीर्तन करते निकाली गई, जिसमें 101 महिलाएं सिर पर कलश धारण करके चल रही थी।
कलश यात्रा एवं शोभायात्रा सदर बाजार, कटला गेट, जोशी मोहल्ला, खातोली गेट हुए सवाई माधोपुर रोड पर कृषि मंडी केे पास गणेश मंदिर पहुंची। जहां कार्यक्रम के आयोजकों द्वारा भगवान की पूजा-अर्चना कर कलश स्थापित किए गए। इसके बाद संत दिव्य मोरारी बाबू द्वारा संगीतमय श्रीराम कथा शुरू हुई।
व्यवस्थापक घनश्याम दास के सान्निध्य में गणेश मंदिर प्रांगण में 21 फरवरी तक दोपहर 12 से शाम 4 बजे संगीतमय श्रीराम कथा का वाचन किया जाएगा। इस दौरान शिव प्राण-प्रतिष्ठा भी की जाएगी। इस दौरान रमेश बड़ाया, भीमसिंह गौड़, पवनेश जोशी, लक्ष्मीकांत, मदनमोहन, रविशंकर शर्मा, गणेश जोशी, लोकेश जोशी, मुकेश जोशी, अमित भारद्वाज, महेश जोशी, पुजारी मुकेश शर्मा सहित अनेक महिला-पुरुष श्रद्वालु शामिल थे।
टोंक. राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत से जुड़े शिक्षक १७ फरवरी को टोंक में प्रदर्शन करेंगे। इसमें जिलेभर से शिक्षक शामिल होंगे। इसको लेकर शिक्षकों की बैठक गुरुवार को हुई। जिला मंत्री लादूलाल चौधरी ने बताया कि बैठक में जिलाध्यक्ष ज्ञानसिंह ने प्रदर्शन में प्रत्येक ब्लॉक स्तर से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने को कहा है।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की ओर से सभी विषयों के अध्यापकों को एक साथ प्रशिक्षण कराने से जिले के सभी विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था चौपट हो गईहै। जबकि बोर्डपरीक्षाएं नजदीक है। अभी तक विद्यालयों को संचालन के लिए कम्पोजिट ग्रांट राशि जारी नहीं की गईहै। उन्होंने कम्पोजिट राशि जारी कर अव्यवहारिक प्रशिक्षण बंद करने की मांग की है। बैठक में लालाराम मीणा, रमेश चौधरी, रामप्रसाद धाकड़, बाबूलाल, कृष्ण गोपाल चौधरी, कुलदीप शर्मा, गंगालाल आदि शामिल थे।

Home / Tonk / रामकथा एवं शिव प्राण प्रतिष्ठा समारोह शुरू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो