scriptRefusing to pay for liquor, he broke the windows of the bus with a swo | शराब के पैसे देने से इनकार तो तलवार से बस की खिड़कियों के कांच फोड़े | Patrika News

शराब के पैसे देने से इनकार तो तलवार से बस की खिड़कियों के कांच फोड़े

locationटोंकPublished: Jul 14, 2023 08:02:50 pm

Submitted by:

rakesh verma

शराब के पैसे देने से इनकार तो तलवार से बस की खिड़कियों के कांच फोड़े

देवली. शहर के जयपुर मार्ग पर इम्मानुएल स्कूल के समीप गुरुवार देर शाम दो युवकों ने लोक परिवहन बस को रोककर तलवार से हमलाकर खिड़कियों के कांच फोड़ दिए। अचानक हमले से बस में बैठी सवारियां डर गई। वहीं आरोपी तोड़फोड़ कर बाइक पर बैठकर तुरन्त फरार हो गए। पुलिस दोनों बाइक सवार आरोपियों की धड़पकड़ में लगी है।

बस की खिड़कियों के कांच फोड़े
बस की खिड़कियों के कांच फोड़े
शराब के पैसे देने से इनकार तो तलवार से बस की खिड़कियों के कांच फोड़े

देवली. शहर के जयपुर मार्ग पर इम्मानुएल स्कूल के समीप गुरुवार देर शाम दो युवकों ने लोक परिवहन बस को रोककर तलवार से हमलाकर खिड़कियों के कांच फोड़ दिए। अचानक हमले से बस में बैठी सवारियां डर गई। वहीं आरोपी तोड़फोड़ कर बाइक पर बैठकर तुरन्त फरार हो गए। पुलिस दोनों बाइक सवार आरोपियों की धड़पकड़ में लगी है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.