scriptगर्मी में शीतल पेयजल से आमजन को मिलेगी राहत | Relief from cold drinking water in summer | Patrika News
टोंक

गर्मी में शीतल पेयजल से आमजन को मिलेगी राहत

बालाकिला चौराहे पर निर्मित श्रीश्याम जल मन्दिर का उद्घाटन हुआ
 

टोंकMay 12, 2019 / 04:28 pm

jalaluddin khan

relief-from-cold-drinking-water-in-summer

गर्मी में शीतल पेयजल से आमजन को मिलेगी राहत

अलीगढ़. कस्बे में रविवार को श्रीश्याम सेवा समिति रामपुरा की ओर से गर्मी में आमजन को राहत के लिए बालाकिला चौराहे पर निर्मित श्री श्याम जल मन्दिर का उद्घाटन मुख्य अतिथि अलीगढ़ फल सब्जी क्रय विक्रय समिति लिमिटेड व्यवस्थापक बनवारीलाल शर्मा, पूर्व उनियारा ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी घनश्याम जैन,राधामोहन माथुर, सेवानिवृत्त लेखाधिकारी रमेश चंद शर्मा आदि ने फीता काटकर किया गया।
कार्यक्रम में श्री श्याम सेवा समिति के पदाधिकारी दीपक टंकारिया, विजय गौत्तम, हैैमन्त अग्रवाल, मुकेश त्रिपाठी, महेश गुप्ता, गोपाल शर्मा आदि ने अतिथियों का माला पहनाकर दूपट्टा भेंट किया।


नि:शुल्क इ-रिक्शा वितरण
देवली. मंगल ग्रुप मेट्रोकेम ग्रुप देवली की ओर से बेरोजगार व जरूरतमंद पांच जनों को नि:शुल्क इ-रिक्शे वितरीत किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार त्यागी, अध्यक्षता भामाशाह नवल मंगल व विशिष्ट अतिथि डॉ. महेश जिन्दल, पुलिस उपाधीक्षक नानगराम मीणा थे।

अतिथियों ने कहा कि भामाशाह नवल मंगल ने जो प्रयास किया है, वह सराहनीय कदम है। इससे बेरोजगार व पात्र व्यक्तियों को रोजगार मिलेगा। वहीं शहरवासियों को आवाजाही में सुविधा होगी। ऐसे में लाभार्थियों को आजीविका कमाने के साथ सेवा के लिए भी तत्पर रहना चाहिए।
नवल मंगल ने बताया कि मौजूदा समय में देवली शहर का विस्तार काफी हो गया। ऐसे में लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में परेशानी होती थी। इसी भावना को लेकर उन्होंने पांच इ-रिक्शे खरीदे। जिन्हें पड़ताल कर योग्य, पात्र व बेरोजगार युवकों को दिया गया। इससे वे प्रतिदिन अपनी आजीविका भी कमा सकेंगे।
कार्यक्रम को मंगल ग्रुप के अभिषेक मंगल ने भी सम्बोधित किया। अतिथियों ने गिरिराज मीणा निवासी मोरला, नवल प्रकाश मीणा निवासी पनवाड़, रामसिंह राणावत निवासी निवारिया, गोविन्द सैन निवासी देवली व हरिसिंह राणावत निवासी पोल्या को इ-रिक्शों की चाबी सौंपी।
इधर, रिक्शों की चाबियां पाकर युवकों के चेहरे खिल गए। इस बीच उपखण्ड अधिकारी व उपाधीक्षक ने रिक्शों में बैठक सफर भी किया। कार्यक्रम में जनसेवा समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश दाधीच, पूर्व अध्यक्ष कानसिंह, प्रेमचंद शर्मा, राजेन्द्र जिन्दल, कन्हैयालाल लुनिवाल भी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि भामाशाह नवल मंगल जनहित के कार्यो के लिए हमेशा आगे रहते है। उन्हीं के प्रयास से बोरड़ा स्थित गणेश मन्दिर में लाखों रुपए की लागत से बाल उद्यान तैयार हुआ। साथ ही उसमें लाखों रुपए की लागत से टॉय टे्रन लगाई गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो