script

हनुमान जयंती पर शोभायात्रा में हनुमानजी की सजाई मनमोहक सजीव झांकी

locationटोंकPublished: Apr 20, 2019 04:34:34 pm

Submitted by:

pawan sharma

हनुमान जयंती के मौके पर बावड़ी बालाजी मन्दिर में धार्मिक आयोजन हुए। इस मौके पर शहर में शोभायात्रा निकाली गई

religious-organized-at-balaji-temple-on-hanuman-jayanti

हनुमान जयंती पर शोभायात्रा में हनुमानजी की सजाई मनमोहक सजीव झांकी

देवली. बालाजी सेवा मण्डल की ओर से हनुमान जयंती के मौके पर शुक्रवार को बावड़ी बालाजी मन्दिर में धार्मिक आयोजन हुए। इस मौके पर शहर में शोभायात्रा निकाली गई, जो शहर के मुख्य बाजार, छतरी चौराहा, चर्च रोड, विवेकानंद कॉलोनी मार्ग से गुजरी।
शोभायात्रा में हनुमानजी की मनमोहक सजीव झांकी साथ चल रही थी। इसमें शामिल युवकों ने दर्जनों स्थानों पर आतिशबाजी की। नृत्य कर रहे श्रद्धालुओं पर लोगों ने कई जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इससे पहले बालाजी की प्रतिमा विशेष चोला चढ़ाकार शृंगार किया गया।
रात को मन्दिर में संगीतमय सामूहिक सुन्दरकाण्ड का पठन किया। एजेंसी स्थित नेवरबाग बालाजी मन्दिर से भी शोभायात्रा निकाली गई। यहां टीकम सेन, ओमप्रकाश गोयल, रामरतन, रमेश गोयल, पप्पू शर्मा, जयसिंह हाड़ा, सत्यनारायण सेन थे।
बस स्टैण्ड स्थित पंचमुखी, कोटा रोड के चिन्ताहरण, गंंगागुरिया, नेकचाल, पनवाड़ में गढ़ के बालाजी सहित मन्दिरों में धार्मिक कार्यक्रम हुए तथा बालाजी की विशेष झांकियां सजाई गई।

ट्रेंडिंग वीडियो