scriptधार्मिक कार्यक्रम: मालपुरा में आचार्य व निवाई में मुनि का हुआ मंगल प्रवेश | Religious Program: Entry of Mars in Munshi at Acharya and Niwai in Mal | Patrika News

धार्मिक कार्यक्रम: मालपुरा में आचार्य व निवाई में मुनि का हुआ मंगल प्रवेश

locationटोंकPublished: Jul 19, 2019 10:22:04 am

Submitted by:

MOHAN LAL KUMAWAT

आचार्य इन्द्रनन्दी के ससंघ रजत वर्षायोग 2019 को लेकर गुरुवार को आचार्य इन्द्रनन्दी का बैण्ड-बाजों के साथ ससंघ मंगल प्रवेश हुआ।

Chaturmas Mars kalashon

मालपुरा अग्रवाल सेवा सदन डिग्गी में चातुर्मास के लिए ससंघ मंगल प्रवेश करते आचार्य इन्द्रनन्दी।

मालपुरा. अग्रवाल समाज चौरासी के तत्वावधान में प्रथम बार अग्रवाल सेवा सदन डिग्गी में आचार्य इन्द्रनन्दी Acharya Indranadi के ससंघ रजत वर्षायोग 2019 को लेकर गुरुवार को आचार्य इन्द्रनन्दी का बैण्ड-बाजों Band-bajon के साथ ससंघ मंगल प्रवेश mangal pravesh हुआ।
read more : बनास नदी में दिनरात चल रहा है बजरी का अवैध खनन, ग्रामीणों ने कलक्टर से की शिकायत


दोपहर में आचार्य इन्द्रनन्दी का रजत दीक्षा जयन्ती Rajat dikhaa jayanti महोत्सव व चातुर्मास मंगल कलशों chaaturmaas mangal kalashon की स्थापना हुई। अग्रवाल समाज चौरासी, अग्रवाल समाज चौरासी युवा परिषद्, महिला परिषद्, बालिका परिषद् के तत्वावधान में अग्रवाल समाज चौरासी की हृदयस्थली अग्रवाल सेवा सदन डिग्गी में प्रथम बार आचार्य इन्द्रनन्दी के 2019 के रजत वर्षायोग को लेकर सुबह गौड़ धर्मशाला से विशुद्धमति जयघोष केकड़ी की महिलाओं का बैण्ड Ladies’ band के साथ जयकारों के साथ आचार्य के संघ का अग्रवाल सेवा सदन डिग्गी में मंगल प्रवेश हुआ।
read more : सामुदायिक भवन से 10 लाख के खिडक़ी-दरवाजे हुए गायब !, मवेशियों का बना आश्रय स्थल

जगह-जगह रंगोली सजाकर, पाद प्रक्षालन व आरती Foot Wash and Art कर श्रद्धालुओं worshipers ने आचार्य के संघ का स्वागत किया। इसके बाद चातुर्मास स्थापना व रजत दीक्षा जयन्ती Rajat dikhaa jayanti समारोह का शुभारम्भ चातुर्मास shubhaarambh chaaturmaas समिति अध्यक्ष महावीर प्रसाद, पवन कुमार जैन सूराशाही ने झण्डारोहण jhandaarohan कर किया।
वर्षायोग के मण्डप का उद्घाटन महेन्द्र कुमार, जितेश कुमार, अतिशय जैन ने तथा चित्र अनावरण महावीर प्रसाद, सुनील कुमार, अनिल कुमार, संजय मित्तल ने किया।

read more : राजस्थान के टैक्सी चालक की बेटी थाईलैण्ड में खेलेगी सस्टोबॉल
वर्षायोग 2019 के मंगल कलश स्थापना का सौभाग्य ओमप्रकाश, ताराचन्द, प्रेमचन्द ने प्राप्त किया। इस अवसर पर आचार्य इन्द्रनन्दी के रजत दीक्षा जयन्ती के अवसर पर 25 कलशों की स्थापना की गई तथा आचार्य को श्रद्धालुओं की ओर से 25 जिनवाणी शास्त्र भेंट किए गए।
महिला मण्डल डिग्गी की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों cultural programs की प्रस्तुति दी गई। पं. टीकमचन्द जैन दिल्ली व पं. मनोज शास्त्री टोंक की देखरेख में सभी धार्मिक क्रियाएं सम्पादित करवाई गई। समिति अध्यक्ष महावीर सूराशाही, मंत्री आशुतोष सिंहल, अग्रवाल समाज चौरासी अध्यक्ष हुकमचन्द जैन, सुकुमार झण्डा, महामंत्री त्रिलोकचन्द जैन,
कोषाध्यक्ष गोविन्द नारायण जैन, प्रकाश चन्द जैन, महावीर प्रसाद जैन, रामपाल जैन, भागचन्द जैन, हुकमचन्द जैन, शांतिलाल जैन, पवन कुमार जैन, गणेश जैन जयपुर, अग्रवाल समाज चौरासी महिला परिषद् संयोजक इन्दु मित्तल, युवा परिषद् अध्यक्ष विनोद, मालपुरा ब्लॉक अध्यक्ष अभिषेक जैन सहित सदस्यों ने कलश का सौभाग्य लेने वाले परिवारजनों का सम्मान किया। संचालन सुकुमार झण्डा ने किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो