scriptधार्मिक कार्यक्रम: नवकुण्डात्मक महायज्ञ एवं श्री गणेशजी व शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा | Religious Program: Nauvakundaik Mahayagya and Sri Ganeshji and Shiva P | Patrika News

धार्मिक कार्यक्रम: नवकुण्डात्मक महायज्ञ एवं श्री गणेशजी व शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा

locationटोंकPublished: Jul 11, 2019 12:42:48 pm

Submitted by:

MOHAN LAL KUMAWAT

वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मूर्तियों में प्राणों का संचार किया तथा बुधवार सुबह पंचामृत अभिषेक के बाद विधिवत रिद्धी-सिद्धी श्री गणेश तथा शिव पंचायत की प्राण-प्रतिष्ठा की गई।

Panchmriti Abhishek

टोडारायसिंह श्रीराम महायज्ञ व मूर्ति स्थापना कार्यक्रम के समापन पर यज्ञ हवन में आहुतियां देते श्रद्धालु।

टोडारायसिंह. कांकरा बालाजी मंदिर में श्री राम नवकुण्डात्मक महायज्ञ Neoclassical master एवं श्री गणेशजी व शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा Dignity of life कार्यक्रम बुधवार को यज्ञ हवन Yagna havan के साथ पुर्णाहुति Ephemeral के साथ सम्पन्न हुआ।
read more : राजस्थान उच्च न्यायालय ने दिए 10 दिन में पदस्थापन के आदेश

कार्यक्रम के तहत महंत नरोत्तमदास के सान्निध्य में नूतन मूर्तियों को जलाधिवास, धान्याधिवास व फलाधिवास के बाद वैदिक मंत्रोच्चारण Vedic mantras के साथ मूर्तियों में प्राणों Souls in idols का संचार किया तथा बुधवार सुबह पंचामृत अभिषेक Panchmriti Abhishek के बाद विधिवत रिद्धी-सिद्धी Riddhi-siddhi श्री गणेश तथा शिव पंचायत की प्राण-प्रतिष्ठा Dignity of life की गई।
इधर, यज्ञाचार्य पण्डित चौथमल शर्मा की देखरेख में यज्ञ मण्डप में नित्य पूजा के बाद वैदिक मन्त्रोच्चारण Vedic mantras के साथ श्रद्यालुओं ने यज्ञ हवन में आहुतियां दी। इस दौरान महंत नरोत्तमदास ने यज्ञ हवन व वैदिक मंत्र उच्चारण Vedic spellings से पर्यावरण शुद्धि Environmental purification व मानव वृत्ति में होने वाले प्रभावों की जानकारी दी।
read more : अवैध शराब तस्करी मामले में कंटेनर मालिक तीन दिन के रिमाण्ड पर

इस दौरान महंत के शिष्य श्यामदास, पांच वर्षिय बालयोगी संत सुदर्शनदास, महंत गंगादास, गोविन्ददास, नृसिंह दास समेत अखिल भारतीय पंत के संतगण मौजूद थे।

गोशाला विकास के लिए दिया दान
देवली. ट्रक यूनियन देवली के पदाधिकारियों ने बुधवार को सार्वजनिक गोशाला में विकास कार्यों के लिए करीब डेढ़ लाख रुपए का दान दिया है।

इस दौरान आयोजित हुए कार्यक्रम में रमेश जिन्दल, भीमराज जैन, मोहम्मद हाफिज, रामेश्वर मित्तल ने एक लाख 41 हजार रुपए का दान किया तथा इसकी शिलालेख का अनावरण किया।
read more : मंत्रोच्चारण के साथ नवनिर्मित विद्युतेश्वर महादेव मंदिर में मूर्तियों की प्रतिष्ठा
माता-पिता की सेवा करने वाला भाग्यशाली
निवाई. अखिल भारतीय गौ रक्षक लोकदेव श्री राला बाबा के स्थान पर श्री दादूदयाल गोशाला में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में संत प्रकाशदास ने प्रवचन देते हुए कहा कि माता-पिता की सेवा करने वाला भाग्यशाली होता हैं।
उन्होंने कहा कि वेदव्यास द्वारा रचित श्रीमद् भागवत महापुराण को लिखने वाले प्रथम पूज्य बुद्धिदाता भगवान गणेश ने भी संपूर्ण ब्रह्मांड को अपने माता-पिता में ही देखा है।

read more : चोरियों की वारदातों का खुलासा नहीं होने पर व्यापारियों ने किया प्रदर्शन
इस अवसर पर किवाड़ा डेयरी अध्यक्ष रामलाल चौधरी, जगदीश पटेल, बजरंगलाल जाट, शिवदयाल दीवान, शिवदासपुरा गोशाला अध्यक्ष शंकरलाल शर्मा, श्री दादू गौशाला के कोषाध्यक्ष गणेशनारायण, राजस्थान वेलफेयर फाउंडेशन अध्यक्ष एचआर चौधरी एवं रामपाल सिंगवाडिया सहित कई श्रद्धालु मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो