scriptधार्मिक कार्यक्रम: श्रद्धालुओं ने किया नगरकीर्तन में नृत्य | Religious programs: devotees did dance in urbanism | Patrika News

धार्मिक कार्यक्रम: श्रद्धालुओं ने किया नगरकीर्तन में नृत्य

locationटोंकPublished: Jul 05, 2019 10:47:05 am

Submitted by:

MOHAN LAL KUMAWAT

प्रभातफेरी मण्डल के सदस्यों ने शोभायात्रा निकाली। इसके साथ ही नगर में हरिबोल प्रभात फेरी निकाली गई।

morning walk

टोंक के समीप स्थित मेहन्दवास गांव में प्रभातफेरी निकालते ग्रामवासी।

टोंक. मेहंदवास कस्बे में गुरुवार को प्रभातफेरी morning walk मण्डल के सदस्यों ने शोभायात्रा निकाली। इसके साथ ही नगर में हरिबोल प्रभात फेरी morning walk निकाली गई। इस मौके पर हरे राम, हरे राम, राम राम हरे हरे के जयकारों व हरिबोल के जयकारों cheers के कस्बा गुंजायमान Resonant हो गया।
read more : video: साढ़े चार मिनट में वारदात को दिया अंजाम, दिन दहाड़े बाइक तो रात को चुराई कार

श्रद्धालुओं worshipers ने भी नगरकीर्तन urbanization में शामिल होने आए मण्डल सदस्यों पर फूल बरसाकर स्वागत किया। शोभायात्रा celebration का दो किलोमीटर दूर स्थित बाग वाले बालाजी मंदिर परिसर में पहुंचने में पांच घंटे से अधिक का समय लग गया।
सुबह सुबह तेज गर्मी व उमस भी भजनों पर नृत्य Dance on hymns कर रहे लोगों के उत्साह को कम नहीं कर रही थी। इससे पहले दो दर्जन भर से अधिक गांवों से आए प्रभात फेरी morning walk मण्डल के सदस्य भगवान गोपाल महाराज मंदिर परिसर में एकत्र हुए।
read more : थाने से महज 50 मीटर की दूरी पर दुकान से गल्ले में रखी नगदी चोरी

जहां नारायणसिंह, पुजारी रमेश वैष्णव, मोतीलाल यादव, लादूलाल यादव, श्योजीलाल फौजी, नंदकिशोर पटेल समेत अन्य श्रद्धालुओं Worshipers ने उनका माल्यार्पण कर तिलक लगाकर स्वागत किया।
बुधवार रात को सामूहिक रूप से रामधुन किया गया। गुरुवार सुबह जोडल्या मंदिर परिसर से नगरकीर्तन शुरू हुआ। इसमें भगवान गोपाल व कैशवराय के बियाण के साथ रामधुन शुरू हुआ।

मुख्य मार्ग में कई स्थानों पर श्रद्धालुओं Worshipers की ओर से नगरकीर्तन Urbanization में शामिल लोगों को केले, नींबू की शिकंजी आदि का अल्पाहार कराया। शाम को बालाजी मंदिर परिसर पहुंचने पर प्रभातफेरी मण्डलों का साफा बंधाकर माल्यार्पण कर स्वागत किया।
read more : उपखण्ड अधिकारी के आदेश बेअसर, निवाई पालिका ईओ को दुबारा जारी किया नोटिस

इसके साथ सामूहिक रूप से भण्डारे का आयोजन हुआ। इस मौके पर भंवरलाल विजय, मुकेश शर्मा, हरिबाबू पालीवाल, गंगालाल यादव, हरिनारायण समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।

कलश यात्रा में उमड़ी श्रद्धा
टोडारायसिंह. कस्बे स्थित कांकरा बालाजी मंदिर में श्री राम नवकुण्डात्मक महायज्ञ एवं श्री गणेशजी व शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को बैण्डबाजे के साथ कलश यात्रा Kalash Yatra निकाली गई।
read more : राशन डीलर के खिलाफ गेंहू के गबन का मामला दर्ज, पूर्व में भी हो चुके है मामले दर्ज
महंत नरोत्तमदास के सान्निध्य में कस्तुरबा आवासीय विद्यालय से कलश यात्रा Kalash yatra रवाना हुई। रंग बिरंगे परिधान में सजी महिलाए सिर पर कलश धरे चल रही थी।
यज्ञ स्थल पर सात दिवसीय श्री राम नवकुण्डात्मक महायज्ञ Neoclassical master एवं मूर्ति स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा Dignity of life को लेकर कलश व गणपति स्थापना के साथ अग्नि मंथन किया गया।

यज्ञाचार्य पण्डित चौथमल शर्मा की देखरेख में शुक्रवार को नित्य पूजा के साथ नूतन मूर्तियों को जलाधिवास, 6 को नित्यार्चन, हवन व मूर्तियों को धान्याधिवास, 7 को पूजा व मूर्तियों को फलाधिवास, 8 मूर्तियों का न्यास,9 को नित्यार्चन, हवन व मूर्तियों का अभिषेक व 10 जुलाई को मूर्ति स्थापना के साथ पुर्णाहुति होगी।

इसी प्रकार उनियाराखुर्द में गुरुवार को जैनमुनि आचार्य शशांक सागर ससंघ के सान्निध्य में मण्डल विधान व मूर्ति स्थापना को लेकर बैण्ड बाजे के साथ घट व ध्वज यात्रा निकाली गई। कस्बे के विभिन्न मार्गों से होते हुए घट यात्रा पदमप्रभु जिनालय पहुंची ,जहां घट स्थापना के बाद मण्डल विधान सजाया गया।

वही महेश एण्ड पार्टी की ओर से विधान में सौधर्म इन्द्र रमेशचंद, राजेन्द्र कुमार, ईशान इन्द्र बाबूलाल बुद्धिप्रकाश, प्रेमचंद, त्रिलोकचंद, महेन्द्र इन्द्र इन्द्रमल, हनुमान प्रसाद, जितेन्द्र कुमार, धनपति कुबेर अमोलक चंद,

बाबूलाल, यज्ञनायक पवन कुमार, अभिषेक कुमार, झण्डारोहण देवालाल, मदनलाल के द्वारा किया गया। वही वेदी में श्रीजी विराजमान पदमचंद रोहित कुमार जैन, महावीर प्रसाद राजेन्द्र कुमार, पवन सोगानी एवं विमल कुमार,
महेन्द्र कुमार, अशोक कुमार लाम्बाहरिसिंह ने किया। पाद प्रक्षालन लालचंद आशीष कुमार, शास्त्र भेंट पदमचंद व पारसकुमार जैन ने किया। इस दौरान जैन समाज के सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे।

टोंक के समीप स्थित मेहन्दवास गांव में प्रभातफेरी निकालते ग्रामवासी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो