दिगम्बर जैन सुखोदय अतिशय तीर्थ क्षेत्र में धार्मिक कार्यक्रमों की रही धूम, शांतिधारा में उमड़े श्रद्धालु
https://www.patrika.com/rajasthan-news/

टोंक.. बनेठा क्षेत्र के संूथड़ा के निकट स्थित मुनि सुव्रतनाथ दिगम्बर जैन सुखोदय अतिशय तीर्थ क्षेत्र में धार्मिक कार्यक्रमों की गूंज रही। अतिशय तीर्थ के मुख्य संरक्षक बिरधीचन्द जैन एवं प्रवक्ता निर्मल सौगाणी ने बताया कि सुखोदय शनिग्रह निवारक अतिशय क्षेत्र में पण्डित रजनीश शास्त्री के मंत्रोच्चार के बीच मुनि सुव्रतनाथ की शांतिधारा श्रेष्ठी महावीर प्रसाद जैन पराणा एवं अजय कुमार जैन गाजियाबाद उत्तर-प्रदेश सहित समाज के प्रबुद्वजनों ने की।
इस दौरान मुनि सुव्रतनाथ का जलाभिषेक महावीर प्रसाद जैन, स्वरूपचन्द, कमल कुमार जैन ने करके पुण्य अर्जित किया। इसके पश्चात जिनेन्द्र भगवान की विशेष पूजा-अर्चना कर शनिग्रह अनिष्ठ निवारक मुनि सुव्रतनाथ महामण्डल विधान का आयोजन किया गया।
इसमें गजेन्द्र कुमार, संजय कुमार जैन शिवाड़, बाबूलाल, ओमप्रकाश, महेन्द्र कुमार, महेश कुमार जैन, संूथड़ा अतिशय क्षेत्र अध्यक्ष रतनलाल जैन बनेठा, गौरव अध्यक्ष अजय कुमार जैन, उपाध्यक्ष बाबूलाल कासलीवाल एडवोकेट, अजय गौधा, महावीर पराणा, कार्यालय मंत्री चेतन कुमार जैन, सुरेश जैन सहित समाज के इन्द्र-इन्द्राणियों ने महा मण्डल विधान अघ्र्य अर्पित कर महा आरती उतार की गई। इस कार्यक्रम के दौरान बनेठा, उनियारा, जयपुर, नैनवा, निवाई, अलीगढ़, ककोड़, टोंक, सवाई माधोपुर, बरवाड़ा, कोटा सहित अन्य स्थानों से आए समाज के लोग उपस्थित थे।
पदयात्रा रवाना हुई
टोंक. मधुवन सेवा समिति की ओर से अरनिया बालाजी मंदिर के लिए पदयात्रा ककांली माता मन्दिर से बैंड-बाजे एवं डीजे के साथ रवाना हुई। विशाल ने बताया कि पदयात्रा घंटाघर, सुभाष बाजार, बड़ा कुआं, सवाईमाधोपुर चौराहा, कचोलिया व सोनवा होते हुए अरनियामाल पहुंची।
यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। पदयात्रा में पदयात्री नाचते-गाते चल रहे थे। इस दौरान जगदीश, शंकरलाल सैनी, रोहित वैष्णव, विष्णु सांखला, सत्यनारायण, सीताराम, भवंर, कैलाश, निखील, विनोद, नवल आदि मौजूद थे।
अब पाइए अपने शहर ( Tonk News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज