scriptधार्मिक: जीवन में गुरु अवश्य होना चाहिए | Religious: There must be a guru in life | Patrika News

धार्मिक: जीवन में गुरु अवश्य होना चाहिए

locationटोंकPublished: Jun 20, 2019 10:35:34 am

Submitted by:

MOHAN LAL KUMAWAT

डॉ. कैलाश बदलानी ने कहा कि मनुष्य को जीवन में गुरु अवश्य करना चाहिए।

The seventh of Satnam Sakshi

टोंक.बड़ा कुआं स्थित सत्संग हॉल में आयोजित सत्संग में मौजूद श्रद्धालु।

टोंक. स्वामी शांतिप्रकाश सत्संग हॉल बड़ा कुआं में गत 29 मईसे चल रहे सतगुरु स्वामी टेऊंराम चालीसा के तहत सत्संग का आयोजन बुधवार को हुआ।

इसमें डॉ. कैलाश बदलानी ने कहा कि मनुष्य को जीवन में गुरु अवश्य करना चाहिए। जिस प्रकार माता अपनी संतान की उचित प्रकार से सम्भाल करती है। उसी प्रकार से गुरु अपने शिष्य ही हर प्रकार से रक्षा करते हैं।
उन्होंने बताया कि सत्संग हॉल में प्रति दिन सतगुरु टेऊंराम चालीसा, गुरुप्रार्थनाष्टक, सोलह शिक्षाओं का पाठ, सतनाम साक्षी का संकीर्तम व जीवन चरितामृत का पाठ हो रहा है। ये आयोजन 8 जुलाईतक होगा।

इस दौरान दीपक प्रेमप्रकाशी, गगनदास निराला, दिलीप गिदवानी, लोकेश रामचंदानी, हरीश बदलानी, शुभम आदि मौजूद थे।

चुनाव 22 को: टोंक. राजस्थान शिक्षक संघ अम्बेडकर जिला टोंक के चुनाव 22 जून सुबह 11 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिटी नम्बर 12 छावनी में होंगे। इसमें चुनाव पर्यवेक्षक सीपी वर्मा व चुनाव अधिकारी रमेशचंद वर्मा होंगे।

निवाई. विजयवर्गीय राजसेवक परिषद् की बैठक 22 जून को शाम 4 बजे माध्यमिक सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित की जाएगी। परिषद के सचिव मुकेशकुमार विजय ने बताया कि बैठक में चुनाव पर्यवेक्षक रामप्रकाश विजयवर्गीय मालपुरा के देखरेख में राजसेवक परिषद के चुनाव संपन्न होंगे।

अभ्यास वर्ग का समापन
टोंक. अखिल भारतीय विद्यार्थीपरिषद के जयपुर प्रांत का अभ्यास वर्गचौमू में सम्पन्न हुआ। इसमें जिला संयोजक परीक्षित साहू व जिला सह संयोजक राहुल साहू को बनाया गया।


इसके अलावा प्रांत अध्यक्ष राजेश यादव ने विभाग प्रमुख महेश पंवार, विभाग संगठन मंत्री भगवत सिंह, विभाग संयोजक संदीप मेवाड़ा, जिला प्रमुख योगेन्द्रसिंह गौड़, जिला सहप्रमुख शंकरलाल चौधरी, शिवराज मीना, जिला संगठन मंत्री विक्रम सैन को घोषित किया।


loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो