बिल नहीं चुकाने पर निगम ने हटाए ट्रांसफार्मर, कृषि कनेक्शन पर है लाखों बकाया
विद्युत वितरण निगम की ओर से गांवों में कृषि कनेक्शनों पर बकाया राशि होने पर संम्बंधित ट्रांसफार्मरों खुलवा कर जब्त कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

निवाई. विद्युत वितरण निगम की ओर से गांवों में कृषि कनेक्शनों पर बकाया राशि होने पर संम्बंधित ट्रांसफार्मरों खुलवा कर जब्त कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। निगम के कनिष्ठ अभियंता गिर्राज प्रसाद बैरवा ने बताया कि कृषि कनेक्शनों पर बिलों की लाखों रुपए की बकाया राशि चल रही है, जिसको लेकर गांव बारेडा, बहड़ एवं जामडोली में बकाया कृषि कनेक्शन से संबंधित ट्रांसफर्मरों को खुलवा कर जब्त किया गया एवं आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
15 उपभोक्ताओं के काटे कनेक्शन
टोंक. विद्युत वितरण निगम ने बकाया राशि अदा नहीं करने वाले शहर के 15 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए। इन पर एक लाख 20 हजार बकाया थे। निगम के सहायक अभियंता आर. डी. मीणा ने बताया कि इनके अलावा 38 उपभोक्ताओं ने मौके पर ही 3 लाख 64 हजार रुपए जमा कराएं हैं। निगम की ओर से इन दिनों बकाया राशि वसूलने का अभियान चलाया जा रहा है।
70 वाहन चालकों पर हुई कार्रवाई
निवाई. यातायात पुलिस ने थाने के बाहर थानाप्रभारी नरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में यातायात पुलिस कर्मियों ने बिना हेलमेट के 70 दुपहिया वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई कर चालान काटे। यातायात प्रभारी सांवरमल जाट ने बताया की चालकों को हेलमेट पहनने, क्षमता से ज्यादा सवारी नहीं बैठाने, सीट बेल्ट लगाने, तेज गति से वाहन नहीं चलाने एवं लाइसेंस सहित वाहन के दस्तावेज साथ रखने की जानकारी दी गई। इस अवसर पर लक्ष्मी देवीए दौलतराम, हीरालाल एवं विनोद कुमार सहित कई यातायातकर्मी मौजूद थे।
अब पाइए अपने शहर ( Tonk News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज