ग्राम विकास अधिकारी रमेशचंद मीणा ने बताया की लक्ष्मीपुरा गांव से खरोई मार्ग तक बनने वाली स्वीकृत नवीन सडक़ के बीच अवरोध बने करीब तीस कच्चे-पक्के अतिक्रमणों को भू-अभिलेख निरीक्षक मीणा व सरपंच की मौजूदगी में पंचायतकर्मियों ने दो जेसीबी मशीन लगाकर हटवा दिए। गौरतलब है की गत दिनों प्रधान गणेशराम जाट की अनुशंसा पर पंचायत समिति मद से दस लाख की लागत से सडक़ स्वीकृत हुई थी। वही निर्माण के बीच दर्जनों कच्चे-पक्के अतिक्रमण बाधक बने थे। इस मौके पर समाजसेवी हेमराज मीणा, कनिष्ठ लिपिक बन्नालाल बैरवा व ग्रामीण थे।
टोडारायङ्क्षसह. भासू ग्राम पंचायत के वार्ड 8 में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत पर मंगलवार को प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। उल्लेखनीय है कि भासू पंचायत के वार्ड 8 में सरकारी भूमि पर प्रभावशाली व्यक्तियों ने अतिक्रमण कर रखा है। जिससे आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उक्त समस्या को लेकर गत 10 मार्च को जिला कलक्टर के समक्ष जनसुनवाई में अतिक्रमण की शिकायत के बाद भी आंशिक स्थानों से अतिक्रमण हटाने से ग्रामीण नाराज थे।
एसडीएम को दोबारा ज्ञापन देने पर मंगलवार को प्रशासन फिर जेसीबी मशीन लेकर पहुंचा। उक्त भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि अतिक्रमण भूमि से अभी पूरा अतिक्रमण नहीं हटाया है। इसको लेकर ग्रामीणों में नाराजगी है। इधर, प्रशासन ने पूरा अतिक्रमण हटाने का दावा कर रहा है।