scriptपरेशानी- गंदगी एवं बदबू से मोहल्लेवासी जी रहे है नारकीय जीवन | Residents are troubled by dirt and smell | Patrika News

परेशानी- गंदगी एवं बदबू से मोहल्लेवासी जी रहे है नारकीय जीवन

locationटोंकPublished: Oct 19, 2020 07:49:48 am

Submitted by:

pawan sharma

परेशानी- गंदगी एवं बदबू से मोहल्लेवासी जी रहे है नारकीय जीवन

परेशानी- गंदगी एवं बदबू से मोहल्लेवासी जी रहे है नारकीय जीवन

परेशानी- गंदगी एवं बदबू से मोहल्लेवासी जी रहे है नारकीय जीवन

दूनी. तहसील एवं पंचायत मुख्यालय के वार्ड तीन में किराए के भूखण्ड़ में संचालित सब्जी मंड़ी के आड़तियों की लापरवाही से मोहल्लेवासी परेशान है। आड़तियों की ओर से समय पर खराब सब्जियों का निस्तारण उचित जगह नहीं कर मोहल्ले की गली में फेंकने से आवारा पशुओं के मुंह मारने के बाद उठने वाली बदबू व गंदगी से जीना दुश्वार हो गया है।

सब्जी मंड़ी आड़तियों की ओर से खराब सब्जियों का समय पर निस्तारण नहीं कर परिसर के बाहर गली में फेंकने से आवारा पशुओं के मुंह मारने पर उठने वाली बदबू व गंदगी ने जीना दुश्वार कर दिया। बस स्टेण्ड पर लगने वाले ठेलों से आवागमन में परेशानी उठानी पड़ती है।

समीप के मकानों में उठती बदबू के कारण लोग खिड़कियां तक नहीं खोल पाते, बाहर निकलने पर बदबू व गंदगी से खतरनाक बीमारियों का व आवारा पशुओं से दुर्घटना का भय बना रहता है। बस स्टेण्ड पर लगे थड़ी-ठेलों से आवागमन में परेशानी होती है साथ ही आवां मार्ग बंद पड़े जलदाय एवं पशु चिकित्सालय भवन कस्बे के कचरा पात्र बने है
उक्त भवनों में समाजकंटकों का जमावड़ा बना रहता है। कस्बे में पुलिस की सख्ती नहीं होने से बस स्टेण्ड, आवां, घाड़ एवं सरोली मार्ग पर आड़े-तिरछे वाहनों के खड़े रहने से हमेशा दुर्घटना का भय बना रहता है। तहसील, पंचायत एवं पुलिस प्रशासन को कस्बे की समस्याओं पर ध्यान देकर उनका निराकरण करना चाहिए ताकि लोगों को राहत मिले।

ट्रेंडिंग वीडियो