scriptसेवानिवृत अध्यापक ने सौ परिवारों को बांटे खाद्य सामग्री किट | Retired teacher distributed food kit to hundred families | Patrika News

सेवानिवृत अध्यापक ने सौ परिवारों को बांटे खाद्य सामग्री किट

locationटोंकPublished: May 18, 2021 05:25:07 pm

Submitted by:

pawan sharma

पत्रिका के महामारी से महामुकाबला अभियान से प्रेरित कस्बे के सेवानिवृत अध्यापक दुर्गा लाल शर्मा ने सोमवार को ग्राम पंचायत क्षेत्र के लगभग सभी 12 वार्डों में घर-घर जाकर जरूरतमंद परिवारों को नि:शुल्क खाद्य सामग्री के किटों के साथ ही मास्क का वितरण किया है।

सेवानिवृत अध्यापक ने सौ परिवारों को बांटे खाद्य सामग्री किट

सेवानिवृत अध्यापक ने सौ परिवारों को बांटे खाद्य सामग्री किट

राजमहल. पत्रिका के महामारी से महामुकाबला अभियान से प्रेरित कस्बे के सेवानिवृत अध्यापक दुर्गा लाल शर्मा ने सोमवार को ग्राम पंचायत क्षेत्र के लगभग सभी 12 वार्डों में घर-घर जाकर जरूरतमंद परिवारों को नि:शुल्क खाद्य सामग्री के किटों के साथ ही मास्क का वितरण किया है।
शर्मा ने उन्होंने के कस्बे लौधा मोहल्ला, ब्रह्मपुरी मोहल्ला, मुख्य बाजार, कहार मोहल्ल, कीर मोहल्ला, मुस्लिम समुदाय, भगवानपुरा ढाणी आदि जगहों पर घर-घर जाकर लोगों को खाद्य सामग्री के नि:शुल्क किट व मास्क वितरित किए है। खाद्य सामग्री में शर्मा ने आटा, दाल, तेल, मिर्च, हल्दी, धनिया, नमक आदि खाद्य पदार्थ शामिल किये है। इस दौरान अंजनी शर्मा, धर्मराज लौधा, राकेश सोयल, कालू पारीक , राजू प्रजापत, जयप्रकाश नुवाल,राकेश पाराशर,अवधेश शर्मा, संजय शर्मा, हंसराज वर्मा आदि मौजूद थे।
टोंक के लिए जयपुर में लगाएंगे ऑक्सीजन प्लांट

पीपलू. राजस्थान पत्रिका के महामारी मुकाबले से प्रेरित होकर पीपलू उपखंड क्षेत्र के बगड़ी के डिजिटल शिक्षा तथा रोजगार विकास संस्थान द्वारा कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के मध्यनजर राजधानी जयपुर में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया जाएगा। जिससे ऑक्सीजन की कमी को पूर्ण किया जाने में सरकार की मदद हो सकेगी। संस्थान के निदेशक श्यामसुंदर धाकड़ ने बताया कि इस प्लांट के जरिए पीपलू क्षेत्रवासियों के लिए सीएचसी पीपलू या जिले के सआदत अस्पताल के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की नि:शुल्क रिफिल की जाएगी।
उन्होंने बताया कि 3.5 करोड़ की अनुमानित लागत से 1000 लीटर ऑक्सीजन पर मिनट(एलपीएम) उत्पादन होगा। जिससे 195 सिलेंडर प्रतिदिन भरे जा सकेंगे तथा 190 बेड्स पर मरीजों को 5 एलपीएम ऑक्सीजन दी जा सकती हैं। इस प्लांट का कार्य करीब दो माह में पूरा होगा। साथ ही उन्होंने बताया कि पीपलू सीएचसी पर आवश्यकतानुसार ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर, प्लस ऑक्सीमीटर, एन 95 मास्क दिए जाएंगे।
ऑक्सीजन कंसंट्रेटर व उपकरण किए भेंट
टोडारायसिंह. कोरोना महामारी के बीच सीएचसी की व्यवस्थाओं में सुधार व कोविड-19 के मरीजों की सुविधाओं को लेकर सोमवार को राजस्थान पत्रिका के महामारी से महामुकाबला अभियान से प्रेरित होकर सभी व्यापार मण्डल टोडारायसिंह एवं सेवा भारती समिति टोडारायसिंह की ओर से सीएचसी में विभिन्न उपकरण भेंट किए।
विधायक कन्हैयालाल चौधरी, उपखण्ड अधिकारी रूबी अंसार व पालिकाध्यक्ष भरतलाल सैनी की मौजूदगी में सीएचसी प्रभारी डॉ. सतीश खण्डेलवाल को व्यापार मण्डलों की ओर दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 5 नेबूलाइजर मशीन व 50 नेबूलाइजर मास्क तथा सेवा भारती टोडारायसिंह की ओर से 30 पल्स ऑक्सीमीटर भेंट किए। इ
स दौरान पालिका पूर्व चेयरमैन संतकुमार जैन, ऑटोमोबाइल्स एसोसिएशन विनोद कुमार जैन, किराणा एसोसिएशन अशोक झण्डा, कृषि मण्डी व्यापार मण्डल अध्यक्ष अरुण सर्राफ, अशोक सोनी, जनरल स्टोर एसोसिएशन अध्यक्ष हनुमान सिंहल, नवीन जैन, सुरेन्द्र कनोई तथा सेवा भारती टोडारायसिंह से गिरिराज माहेश्वरी, कालूराम कुमावत, दुर्गाप्रसाद गौड़, इन्द्रपाल यादव, पवन पाण्डे आदि मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो