scriptRoad Accident,Two Real Brothers Riding Bike Were Killed In Collision With Container On Jaipur-Kota Highway Tonk News | Rajasthan Road Accident: बाइक सवार दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत, टक्कर के बाद 30 फीट तक घसीटते ले गया कंटेनर | Patrika News

Rajasthan Road Accident: बाइक सवार दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत, टक्कर के बाद 30 फीट तक घसीटते ले गया कंटेनर

locationटोंकPublished: Aug 14, 2023 12:20:53 pm

Submitted by:

Kirti Verma

Rajasthan Road Accident: जयपुर-कोटा हाइवे स्थित पनवाड़ मोड़ पर पर रविवार सुबह कंटेनर की टक्कर से बाइक सवार दो सगे भाई की मौत हो गई। पुलिस ने कंटेनर को मौके पर ही जब्त कर लिया।

truck_.jpg


देवली/पत्रिका. Rajasthan Road Accident: जयपुर-कोटा हाइवे स्थित पनवाड़ मोड़ पर पर रविवार सुबह कंटेनर की टक्कर से बाइक सवार दो सगे भाई की मौत हो गई। पुलिस ने कंटेनर को मौके पर ही जब्त कर लिया। थानाधिकारी जगदीश प्रसाद ने बताया कि रविवार सुबह 64 वर्षीय सेवानिवृत्त शिक्षक मोहन लाल मोरलिया पुत्र धन्ना लाल रैगर निवासी प्रताप कॉलोनी देवली गांव अपने बड़े भाई लादूलाल को साथ लेकर किसी कार्य से चांदली ग्राम की तरफ जा रहे थे। इस दौरान पनवाड़ मोड़ पर जयपुर की तरफ से आ रहे कंटेनर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.