टोंकPublished: Aug 14, 2023 12:20:53 pm
Kirti Verma
Rajasthan Road Accident: जयपुर-कोटा हाइवे स्थित पनवाड़ मोड़ पर पर रविवार सुबह कंटेनर की टक्कर से बाइक सवार दो सगे भाई की मौत हो गई। पुलिस ने कंटेनर को मौके पर ही जब्त कर लिया।
देवली/पत्रिका. Rajasthan Road Accident: जयपुर-कोटा हाइवे स्थित पनवाड़ मोड़ पर पर रविवार सुबह कंटेनर की टक्कर से बाइक सवार दो सगे भाई की मौत हो गई। पुलिस ने कंटेनर को मौके पर ही जब्त कर लिया। थानाधिकारी जगदीश प्रसाद ने बताया कि रविवार सुबह 64 वर्षीय सेवानिवृत्त शिक्षक मोहन लाल मोरलिया पुत्र धन्ना लाल रैगर निवासी प्रताप कॉलोनी देवली गांव अपने बड़े भाई लादूलाल को साथ लेकर किसी कार्य से चांदली ग्राम की तरफ जा रहे थे। इस दौरान पनवाड़ मोड़ पर जयपुर की तरफ से आ रहे कंटेनर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी।