scriptRoad carved since 6 months: When the officers arrived, they had to fa | 6 माह से खुदी सडक़: अधिकारी पहुंचे तो झेलनी पड़ी नाराजगी | Patrika News

6 माह से खुदी सडक़: अधिकारी पहुंचे तो झेलनी पड़ी नाराजगी

locationटोंकPublished: Aug 19, 2023 08:39:29 pm

Submitted by:

jalaluddin khan

हालात इतने खराब की कीचड़ से निकल रहे लोग
पल्ला झाड़ रहे आरयूइआईडीपी और सार्वजनिक निर्माण विभाग
टोंक. जिला मुख्यालय पर सडक़ों के हाल खराब है। कई गलियां तो ऐसी है जिनमें रहने वाले लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कार्य करने वाले विभाग एक-दूसरे की गलती बताकर पल्ला झाड़ रहे हैं। ऐसे में लोगों को खामियाजा भुगताना पड़ रहा है।

6 माह से खुदी सडक़: अधिकारी पहुंचे तो झेलनी पड़ी नाराजगी
6 माह से खुदी सडक़: अधिकारी पहुंचे तो झेलनी पड़ी नाराजगी
6 माह से खुदी सडक़: अधिकारी पहुंचे तो झेलनी पड़ी नाराजगी
हालात इतने खराब की कीचड़ से निकल रहे लोग
पल्ला झाड़ रहे आरयूइआईडीपी और सार्वजनिक निर्माण विभाग
टोंक. जिला मुख्यालय पर सडक़ों के हाल खराब है। कई गलियां तो ऐसी है जिनमें रहने वाले लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कार्य करने वाले विभाग एक-दूसरे की गलती बताकर पल्ला झाड़ रहे हैं। ऐसे में लोगों को खामियाजा भुगताना पड़ रहा है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.