scriptvideo: विद्यार्थी मित्र एवं ग्राम पंचायत सहायकों ने दी सदबुद्धी यज्ञ में आहुतियां, 6 सूत्रीय मांगों को लेकर कर रहे है आन्दोलन | Sacrifices offered by student buddies and panchayat assistants | Patrika News

video: विद्यार्थी मित्र एवं ग्राम पंचायत सहायकों ने दी सदबुद्धी यज्ञ में आहुतियां, 6 सूत्रीय मांगों को लेकर कर रहे है आन्दोलन

locationटोंकPublished: Jun 09, 2019 09:08:33 am

Submitted by:

pawan sharma

विद्यार्थी मित्र एवं ग्राम पंचायत सहायकों ने पंचायत समिति परिसर में सामुहिक रूप से अनिश्चितकालीन धरने पर रहकर सदबुद्धी यज्ञ का अयोजन किया।

sacrifices-offered-by-student-buddies-and-panchayat-assistants

video: विद्यार्थी मित्र एवं ग्राम पंचायत सहायकों ने दी सदबुद्धी यज्ञ में आहुतियां, 6 सूत्रीय मांगों को लेकर कर रहे है आन्दोलन

निवाई. राजस्थान विद्यार्थी मित्र एवं ग्राम पंचायत सहायक संघ के पदाधिकारियों ने 6 सूत्रीय मांगों को लेकर संघ के अध्यक्ष देवालाल गुर्जर के नेतृत्व में शनिवार को पंचायत समिति में सदबुद्धी यज्ञ का आयोजन किया।

संघ के अध्यक्ष देवालाल गुर्जर ने बताया कि सरकार द्वारा उनकी एक भी मांग पूरी नहीं करने से संघ में भारी आक्रोश है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत सहायकों का सेवाकाल अति शीघ्र बढ़ाया जाए।
ग्राम पंचायत सहायकों को चुनावी घोषणा पत्र के अनुसार नियमित करे, समान काम समान वेतन, कार्य योजना विभाग एक ही हो, विद्यालय सहायकों की भर्ती शीघ्र हो एवं वंचित विद्यार्थी मित्रों को रोजगार दिलवाने सहित कई मांगे सरकार से की गई, लेकिन आज तक किसी भी मांग पर कोई कार्रवाई नहीं होने से संघ में आक्रोश है।
इसको लेकर शनिवार को विद्यार्थी मित्र एवं ग्राम पंचायत सहायक पंचायत समिति परिसर में सामुहिक रूप से अनिश्चितकालीन धरने पर रहकर सदबुद्धी यज्ञ का अयोजन किया गया।

इसमें विष्णु शर्मा एवं शिवनारायण शर्मा के सान्निध्य में हवन कुण्ड में मंत्रोचार के साथ आहुतियां दी गई। इससे आस-पास का वातावरण गुंजामान हो उठा।
उन्होंने बताया कि मांगे पूरी नहीं होगी तो शीघ्र ही भूख हड़ताल की जाएगी। इस अवसर पर दिनेश जांगिड़, अजय सिंह, कमलेश मीणा, कमलेश मीणा, हेमराज सिंह, श्रवण गुर्जर, देवेन्द्र सिंह, रामदयाल यादव, जगदीशप्रसाद मीणा, अनिल पंचोली, सुमन गुर्जर, आशा मीणा, हेमराज सिंह, राजेंद्रकुमार मीणा, योगेशकुमार मीणा, देवलाल गुर्जर गोरधनपुरा, ममता जाट, शिमला शर्मा, भंवरलाल, लखन मीणा, सुरज्ञान तंवर, शिवजीलाल गुर्जर एवं रामेश्वर गुर्जर सहित कई विद्यार्थी मित्र एवं ग्राम पंचायत सहायक मौजूद थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो