scriptवीर सावरकर की प्रतिमा पर पुष्पाजंलि अर्पित कर किया नमन | Salute to Veer Savarkar | Patrika News

वीर सावरकर की प्रतिमा पर पुष्पाजंलि अर्पित कर किया नमन

locationटोंकPublished: Feb 27, 2021 08:30:18 pm

Submitted by:

pawan sharma

सावरकर सर्कल पर आयोजित कार्यक्रम में मौजूद जनप्रतिनिधियों व प्रबुद्धजनों ने सावरकर की प्रतिमा पर पुष्पाजंलि अर्पित कर नमन किया।

वीर सावरकर की प्रतिमा पर पुष्पाजंलि अर्पित कर किया नमन

वीर सावरकर की प्रतिमा पर पुष्पाजंलि अर्पित कर किया नमन

मालपुरा. उपखण्ड मुख्यालय पर नगर पालिका की ओर से शुक्रवार रात्रि को स्टेशन रोड तिराहे स्थित सावरकर सर्कल पर आयोजित कार्यक्रम में मौजूद जनप्रतिनिधियों व प्रबुद्धजनों ने सावरकर की प्रतिमा पर पुष्पाजंलि अर्पित कर नमन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए विधायक कन्हैयालाल चौधरी ने कहा कि सावरकर के आदर्शों को जीवन में अपना कर अपने जीवन को साकार करें।
उन्होंने कहा कि जिस तरह सावरकर ने साधारण सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर प्रेरणा दी उसी प्रकार आम जन भी उनके आदर्शो को आत्मसात करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरपालिका अध्यक्ष सोनिया सोनी ने की। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रुप में प्रधान सकराम चोपड़ा, मनीष सोनी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुभाष गालव, जिला आयोजना समिति सदस्य एडवोकेट रविकुमार जैन, शहर मंडल अध्यक्ष त्रिलोकचन्द जैन, पूर्व मंडल अध्यक्ष दिनेश विजय, पूर्व सीआर माधूलाल चौधरी, जिला मंत्री रेखा टेलर, व मुख्य वक्ता के रूप में मथुुरालाल गुर्जर सहित अन्य कई प्रबुद्धजन व शहरवासी मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में मौजूद लोगों ने सावरकर की प्रतिमा पर पुष्पाजंलि अर्पित की।
भाजपा प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ आयोजन

बनेठा . क्षेत्र के ककोड ग्राम में भाजपा देहात मंडल बनेठा इकाई की प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन शनिवार को किया गया। इस दौरान पांच सत्रों में प्रशिक्षणार्थियों को भाजपा वरिष्ठपदाधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया भाजपा देहात मंडल बनेठा इकाई वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामदयाल जांगिड़ ने बताया कि प्रशिक्षण मे पांच सत्रों के दौरान सजनी चौधरी लवेश मीणा सत्यनारायण मीणा लक्ष्मण चौधरी और सरपंच रामविलास गुर्जर ने अलग अलग अध्यक्षता की तथा प्रमुख वक्ता हंसराज धाभाई बनेठा रामसहाय वर्मा शंकर लाल ठाडा देवी प्रसाद तिवारी एडवोकेट सत्यनारायण मीणा ने भाजपा इतिहास तथा हमारा विचार परिवार सहित दो हजार चौदह के बाद भाजपा की राजनीति पर प्रकाश डाला। इस दौरान देहात मंडल अध्यक्ष महावीर प्रसाद गुर्जर सहित पूर्व सी आर शकुंतला चौधरी रामदयाल जागिड सहित 90 प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो