script

संतों के मार्गदर्शन से मिलेगा मोक्ष : गणिनी आर्यिका

locationटोंकPublished: Dec 03, 2021 06:32:41 pm

-दिगम्बर जैन मंदिर की संतशाला में नवनिर्मित कक्षों का लोकार्पण

संतों के मार्गदर्शन से मिलेगा मोक्ष : गणिनी आर्यिका

संतों के मार्गदर्शन से मिलेगा मोक्ष : गणिनी आर्यिका



दूनी. मनुष्य सांसारिक जीवन में रह संतों का सामिप्य एवं मार्गदर्शन प्राप्त कर वांछित फल व मोक्ष मार्ग की प्राप्ति कर सकता है। गणिनी आर्यिका विशिष्ठ मति ने यह बात दिगम्बर जैन मंदिर दूनी में शुक्रवार विहार के कुछ समय पहले संतशाला में नवनिर्मित कक्षों के लोकार्पण समारोह में प्रवचन कर कही। उन्होंने कहा बालक की शिक्षा-संस्कार मां से तो अज्ञानी मनुष्य की संतों के सामिप्य से शुरू होते है। समाज के मनीष पाटनी ने बताया की आयोजित समारोह में गणिनी आर्यिका विशिष्ठ मति ससंघ का आशीर्वाद लेकर अध्यक्ष चितरंजन कोठारी सहित पदाधिकारियों ने मंदिर की संतशाला में नवनिर्मित विशुद्व-कक्ष एवं विशिष्ट कक्ष का लोकार्पण किया। इससे पहले समारोह में समाज की ओर से गणिनी आर्यिका ससंघ के चातुर्मास समारोह के पुण्यार्जकों एवं पदाधिकारियों का माला, शॉल एवं साफा पहनाकर सम्मान किया गया। श्रवण कोठारी ने बताया किसुबह श्रद्धालुओं ने भगवान पाश्र्वनाथ का अभिषेक एवं शांतिधारा कर गणिनी आर्यिका ससंघ का आशीर्वाद लिया। इस दौरान आयोजित समारोह में सुनील सोगानी, सुशील बज, पदम अजमेरा, प्रेमचंद जैन, सुनील जैन, राकेश बडज़ात्या, ललित पाटनी, नीरज कटारिया, भंवरलाल बडज़ात्या सहित अनेक श्रद्धालु थे।
संयोगवश हुआ अद्भूत मिलन
दिगम्बर जैन मंदिर दूनी स्थित संतशाला में चातुर्मास के बाद टोडारायसिंह के लिए विहार को रवाना हुई गणिनी आर्यिका विशिष्ठ मति ससंघ का कस्बा स्थित बस स्टैण्ड पर आर्यिका संयम मति का साधुकाल में पहली बार संयोगवश मिलन हुआ। इस दौरान श्रद्धालुओं की ओर से लगाए भगवान पाश्र्वनाथ, गणिनी आर्यिका एवं आर्यिका संयम मति के जयकारों से कस्बा गुजायमान हो उठा। गौरतलब है कि गणिनी आर्यिका विशिष्ठ मति ससंघ रात्रि विश्राम सरोली में करने के बाद शनिवार को आहार के बाद आगे के लिए विहार करेंगी।

ट्रेंडिंग वीडियो