सफाईकर्मियों ने किया ठेका पद्धति का विरोध, दूनी में सफाई हुई व्यवस्था ठप, शहर में जगह-जगह कचरे व गदंगी के ढेर
टोंकPublished: Nov 08, 2023 09:38:53 am
शहर में ठेका पद्धति बंद करने को लेकर कई दिनों से बंद सफाई व्यवस्था को सुचारू कराने को लेकर दूनी नगरपालिका की ओर से बुलाए ठेकेदार के आने पर स्थानीय सफाईकर्मी महिला-पुरुषों ने विरोध जताया।


सफाईकर्मियों ने किया ठेका पद्धति का विरोध, दूनी में सफाई हुई व्यवस्था ठप, शहर में जगह-जगह कचरे व गदंगी के ढेर
शहर में ठेका पद्धति बंद करने को लेकर कई दिनों से बंद सफाई व्यवस्था को सुचारू कराने को लेकर दूनी नगरपालिका की ओर से बुलाए ठेकेदार के आने पर मंगलवार को स्थानीय सफाईकर्मी महिला-पुरुषों ने विरोध जताया। मौके पर नगरपालिका अधिशासी अधिकारी, देवली पंचायत समिति प्रधान, दूनी थानाप्रभारी सहित ग्रामीणों की समझाईश के बाद भी अड़े सफाईकर्मी विरोध जता अपने घरों को लौट गए।