scriptसरपंच से मारपीट के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग, जिला कलक्टर को सौंपा ज्ञापन | Sarpanch demands arrest of accused of assault | Patrika News

सरपंच से मारपीट के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग, जिला कलक्टर को सौंपा ज्ञापन

locationटोंकPublished: Sep 27, 2020 04:34:00 pm

Submitted by:

pawan sharma

सरपंच से मारपीट के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग, जिला कलक्टर को सौंपा ज्ञापन
 

सरपंच से मारपीट के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग, जिला कलक्टर को सौंपा ज्ञापन

सरपंच से मारपीट के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग, जिला कलक्टर को सौंपा ज्ञापन

पीपलू (रा.क.).बोरखंडीकलां सरपंच के साथ की गई मारपीट के मामले में सरपंच संघ से जुड़े सरपंचों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा हैं। ज्ञापन में बताया कि झिराना पुलिस चौकी स्टॉफ की मिलीभगत से क्षेत्र में अवैध बजरी का कारोबार करने वाले दहशत फैलाते हैं।
बजरी माफिया ने गत दिनों बोरखंडीकलां सरपंच के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी हैं। इस मामले में पीपलू थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा दी हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई हैं। ज्ञापन में आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की हैं। ज्ञापन देने वालों अरनियामाल सरपंच शांतिलाल मीणा, कुरेड़ा सरपंच राजेशकुमार खटीक, पीपलू सरपंच कविता सैनी सहित बोरखंडीकलां सरपंच रामलाल मीणा भी शामिल रहे।
वेतन कटौती आदेश को लेकर किया विरोध प्रदर्शन
पीपलू(रा.क.). राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत शाखा टोंक तहसील अध्यक्ष लालाराम मीणा के नेतृत्व में वेतन कटौती के विरोध में पीईईओ जौला बद्रीलाल जाट को मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा हैं। इस दौरान वेतन कटौती आदेशों की प्रतियां जलाकर विरोध जताया गया।
ज्ञापन देने वालों में व्याख्याता दयाराम बैरवा, सीमा गोयल, मंजू अग्रवाल, रजनी बंशीवाल, मो. रिजवान, बन्ना लाल, रामावतार, मुकेश चौधरी ढूंसरी आदि मौजूद रहे। फोटो 2709 सीसी: पीपलू। जौंला पीईईओ को वेतन कटौती आदेश के विरोध में सीएम के नाम ज्ञापन देते हुए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो