scriptभ्रांतियां मिटाने का एकमात्र साधन सत्संग | Satsang is the only means of eradicating misconceptions | Patrika News

भ्रांतियां मिटाने का एकमात्र साधन सत्संग

locationटोंकPublished: Jul 20, 2019 10:10:03 am

Submitted by:

MOHAN LAL KUMAWAT

वर्तमान युग में चल रही सम्पूर्ण सामाजिक भ्रांतिया को मिटाने का एकमात्र साधन सत्संग ही हैं।

instrument satsang

उपस्थित श्रद्धालु।

निवाई. श्रीदादूदयाल आश्रम पर चल रही चातुर्मासीय स्वर्णिम Chaturmasani Golden श्रावण मास महोत्सव में दादूवाणी संत भक्त चरित्र कथा पर प्रवचन देते संत रामझूलनदास ने कहा कि जीवन मे गुरु Guru in life ही एक ऐसा शिक्षक हैं, जो मानव के दूषित विचारों Corrupt ideas को हटाकर सद् विचारों का संचार करता हैं, जिससे मनुष्य दानव से मानव Human beings man बन जाता हैं।
read more : धार्मिक कार्यक्रम: कष्ट के बिना न ज्ञान मिले ना भक्ति,आचार्य विभव सागर

नित्य प्रति सदगुरु की संगति करने से मनुष्य योनि में होते हुए भी सिद्धगति Siddagati को प्राप्त होता हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान युग में चल रही सम्पूर्ण सामाजिक भ्रांतिया Social illusion को मिटाने का एकमात्र साधन सत्संगThe only instrument satsang ही हैं।
दादूवाणी कथा में श्रद्धालुओं worshipers ने हरिनाम संकीर्तन Harinam Sankirtan में भक्ति नृत्य किया। इस दौरान आश्रम के संत चेतनदास, भगवानदास, शंकरदास, मुरारीसावरा, रामलालदास, विनोद, शिवराज चौधरी, गोपीरमण, मस्तराम सहित कई भक्त उपस्थित थे।
read more : नर्स बनकर आई और प्रसूता के साथ कर गई ऐसा काम, ये देखकर परिजनों के उड़े होश

टोडारायसिंह. बारिश की कामना को लेकर शुक्रवार को माधोगंज में ग्रामीणों ने महिलाओं ने रामधूनी के साथ परिक्रमा की। किसान नेता रतन खोखर ने बताया कि मानसून की बेरुखी के चलते क्षेत्र में बारिश नहीं होने से फसले नष्ट होने लगी है, वहीं क्षेत्रवासी चिंतित है।
शुक्रवार को इन्द्रदेव को प्रसन्न करने को लेकर महिलाओं ने रामधूनी बोलकर पूजा अर्चना करते हुए गांव में परिक्रमा की। इस दौरान सभी मंदिरो में पहुंच कर देवताओं की विशेष पूजा अर्चना करते हुए अच्छी बारिश की कामना की। किसान कि फसल को जीवन दान तथा मवेशियों को पीने का पानी मिल सके ।
read more : हर वर्ग को साथ लेकर भाजपा बनाएगी जिले में एक लाख नए सदस्य

टोंक. अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण व प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन शनिवार सुबह 11 बजे विजयर्गीय भवन में होगा।
इसमें मुख्य अतिथि सांसद सुखबीरसिंह जौनापुरिया होंगे। समारोह की अध्यक्षता एसोसिएशन अध्यक्ष एस. एस. तोमर करेंगे। विशिष्ठ अतिथि जिला प्रमुख सत्यनारायण चौधरी, नगर परिषद सभापति लक्ष्मी जैन, सीमा सिंह, तथा शिवराजसिंह शक्तावत समेत अन्य होंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो