scriptस्काउट गाइड को पुरस्कृत कर सर्वधर्म प्रार्थना सभा के साथ शिविर हुआ समापन | Scout guide camp concluded with Sarvadharma prayer meeting | Patrika News

स्काउट गाइड को पुरस्कृत कर सर्वधर्म प्रार्थना सभा के साथ शिविर हुआ समापन

locationटोंकPublished: Nov 11, 2019 01:53:44 pm

Submitted by:

pawan sharma

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ लाम्बाहरिसिंह के तत्वावधान में चल रहा पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सर्वधर्म प्रार्थना सभा के साथ सम्पन्न हुआ।

स्काउट गाइड को पुरस्कृत कर सर्वधर्म प्रार्थना सभा के साथ शिविर हुआ समापन

स्काउट गाइड को पुरस्कृत कर सर्वधर्म प्रार्थना सभा के साथ शिविर हुआ समापन

लाम्बाहरिसिंह. क्षेत्र के भोपालाव मंदिर परिसर में राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ लाम्बाहरिसिंह के तत्वावधान में चल रहा पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सर्वधर्म प्रार्थना सभा के साथ सम्पन्न हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि मालपुरा मुख्य ब्लॉक जिलाशिक्षा अधिकारी रमाशंकर स्वामी ने स्काउट-गाइड सेवा भावना से समाज सेवा कार्य करने की बात कही।
read more:शादी में गए युवक का शव मिला खेत में, सिर के बाल कटे हुए व चोट के निशान मिले, परिजनों ने शव लेने से किया इंकार

उन्होंने स्वच्छता के लिए लोगों को प्रेरित करने की बात कही। जिला सहायक कमिश्नर रामबाबू विजयवर्गीय ने भी विचार व्यक्त किया। संघ सचिव दिनेश कुमार साहू ने बताया कि शिविर में उत्कृष्ट स्काउट आशाराम गुर्जर, गाइड आचुकी जाट व बापूनगर व झाड़ली दल को अतिथियों ने पुरस्कृत किया।
शिविर प्रभारी पवन पालीवाल ने बताया कि शिविर में क्षेत्र की ग्यारह विद्यालयों के 108 स्काउट-गाइड ने भाग लिया। इस दौरान स्थानीय संघ सदस्य कालूराम माली, महावीर प्रसाद वैष्णव,किशन लाल,गोपाल समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
read more: अस्पताल में बढ़ रही मरीजों की संख्या, चिकित्सा विभाग नहीं कर रहा कोई जतन


सरोली में सम्पन हुआ अभिभावक सम्मेलन
दूनी. शिव पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय सरोली मोड़ में निदेशक शिवजीलाल चौधरी की अध्यक्षता में रविवार को विभिन्न सांस्कृतिक, ज्ञानवर्धक एवं सम्बोधन के बीच अभिभावक सम्मेलन सम्पन्न हुआ। निदेशक चौधरी ने कहा बालक की पहली गुरु उसकी मां होती है, मां से मिले संस्कार व शिक्षा उसे अनंत ऊंचाइयों पर ले जाती है।
साथ ही धार्मिक लेखों में गुरु का सम्मान बहुत ही सम्मानजनक रूप से दर्शाया है। ‘गुरु गोविन्द दोनो खड़े, काके लागु पाय, बलिहारी गुरु आपने, गोविन्द दियों बताय’ दौहे की व्याख्या कर कहा कि स्वयं भगवान ने गुरु को अपने से अधिक सम्मान दिया है।
प्रधानाचार्य डॉ. गोपाललाल सैनी ने कहा कि शिक्षा व संस्कार से बालक परिवार, समाज, गांव व राज्य का नाम रोशन करेगा। समारोह को अभिभावक हनुमानसिंह राठोड़, चन्द्रप्रकाश व्यास, राजूलाल मीणा ने भी सम्बोधित किया। प्रबंध निदेशक पवन माहेश्वरी ने बताया कि आयोजित अभिभावक सम्मेलन में प्रत्येक बालक की मासिक एवं साप्ताहिक रिपोर्ट अभिभावकों को दिखा उनसे चर्चा की गई।
इसके बाद बालक-बालिकाओं के समक्ष अभिभावकोंं से चर्चा कर उनसे सुझाव लिए गए। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताए आयोजित कर बालकों का सम्मान किया गया। इस मौके पर व्याख्याता ऋषपाल गुर्जर, अनिल शर्मा, भंवरलाल गुर्जर व दर्जनों अभिभावक भी थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो