उपखंड अधिकारी जलदाय विभाग के सहायक अभियंता नंदकिशोर मीणा, पार्षद प्रतिनिधि निजामुद्दीन सीलार एवं नगरपालिका के कार्मिकों के साथ वार्ड नंबर 2 व 3 में व्याप्त पेयजल संकट के मामले में वार्ड वासियों से जानकारी लेकर जलदाय विभाग के सहायक अभियंता को इसके निस्तारण के निर्देश दिए।
गणगौरी मैदान में खानाबदोश लोहारों की बस्ती का निरीक्षण किया। लोगों ने अवगत कराया कि बस्ती के पास सार्वजनिक नल नहीं होने से आसपास के घरों से पानी लाने को मजबूर होना पड़ता है। गलियों में लोगों के अतिक्रमण कर लेने से मैदान के मार्ग बंद हो जाने से वार्ड वासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जलदाय विभाग के सहायक अभियंता को इसके निस्तारण के निर्देश दिए। इस पर कार्रवाई का आश्वासन दिया।
चार नमूने लिए, 22 चालान काटे
उनियारा. कस्बे में शनिवार को खाद्य सुरक्षा दल ने खाद्य पदार्थों के चार नमूने लिए। कोटपा एक्ट के तहत चालान काट जुर्माना राशि मौके पर ही वसूल की। खाद्य सुरक्षा अधिकारी मदनलाल गुर्जर ने बताया कि मिठाई की दो दुकानों से मावे की बर्फी , मिठाई की एक अलग दुकान से नमकीन ,तथा किराने की एक दुकान से मिर्च पाउडर का नमूना लिया। धारा 6 ए का उल्लंघन करने पर 22 दुकानदारों के चालान काट कर लगभग 3 हजार से अधिक की जुर्माना राशी मौके पर ही वसूल कर उन्ह चेतावनी दी कि अगली बार कार्यवाही की जाएगी।
उनियारा. कस्बे में शनिवार को खाद्य सुरक्षा दल ने खाद्य पदार्थों के चार नमूने लिए। कोटपा एक्ट के तहत चालान काट जुर्माना राशि मौके पर ही वसूल की। खाद्य सुरक्षा अधिकारी मदनलाल गुर्जर ने बताया कि मिठाई की दो दुकानों से मावे की बर्फी , मिठाई की एक अलग दुकान से नमकीन ,तथा किराने की एक दुकान से मिर्च पाउडर का नमूना लिया। धारा 6 ए का उल्लंघन करने पर 22 दुकानदारों के चालान काट कर लगभग 3 हजार से अधिक की जुर्माना राशी मौके पर ही वसूल कर उन्ह चेतावनी दी कि अगली बार कार्यवाही की जाएगी।