scriptनिरीक्षण में एसडीओ को मनरेगा स्थल पर नहीं मिला छाया का इंतजाम, मेट को जारी किया कारण बताओं नोटिस | SDO issued issue notices due to shadow on MNREGA site | Patrika News

निरीक्षण में एसडीओ को मनरेगा स्थल पर नहीं मिला छाया का इंतजाम, मेट को जारी किया कारण बताओं नोटिस

locationटोंकPublished: Jun 27, 2019 06:47:11 pm

Submitted by:

pawan sharma

Inspection of MNREGA work एसडीओ द्वारा मनरेगा कार्यों के निरीक्षण के दौरान मिली कमियां व अनुपस्थित पाए जाने पर मेट को कारण बताओं नोटिस जारी किया है। साथ ही मनरेगा स्थल पर छाया की व्यवस्था किए जाने के निर्देश भी दिए।

sdo-issued-issue-notices-due-to-shadow-on-mnrega-site

निरीक्षण में एसडीओ को मनरेगा स्थल पर नहीं मिला छाया का इंतजाम, मेट को जारी किया कारण बताओं नोटिस

उनियारा. उपखण्ड अधिकारी संतोष कुमार मीणा ने क्षेत्र की चोरू, पचाला में विभिन्न विभागों के निरीक्षण के दौरान कमियां व अनुपस्थित पाए जाने पर नोटिस जारी notice issued किए है।

उपखण्ड अधिकारी ने चोरू तालाब पर मनरेगा MNREGA work के तहत चल रहे कार्य का निरीक्षण Inspection किया। जहां 199 श्रमिक laborer कार्य करते मिले। जबकि वहां नियुक्त दो मेट अनुपस्थित मिले।
read more: हर हाथ को काम देने में जुटी ‘गांवों की सरकार’

कार्य स्थल पर छाया Shadow का भी प्रबन्ध नहीं मिला। इस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए दोनों मेट को कारण बताओं नोटिस show cause notice जारी किए। साथ ही छाया की व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए।
इसके बाद एसडीओ SDO ने पचाला स्थित दोनों आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यकर्ता एवं आशा सहयोगिनी अनुपस्थित पाई गई। दोनों जगह मात्र सहायिकाएं ही उपस्थित मिली।

read more: बच्चे थे मैदान में, पढ़ाई छोड़ टीचर्स YouTube में देख रहे थे फिल्म, तभी आ धमके कलक्टर फिर जो हुआ….
आंगनबाड़ी प्रथम में जहां बच्चे नहीं मिले। वहीं आस-पास गंदगी का माहौल देखकर नाराजगी जाहिर की। जबकि आंगनबाडी केन्द्र द्वितीय में 4 बच्चें उपस्थित एवं 15 बच्चे अनुपस्थित पाए गए।

जबकि उपस्थिति पंजिका में 19 बच्चों की उपस्थिति दर्ज पाई गई। निरीक्षण में आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं आशा सहयोगिनी का 1 जून से अवकाश का प्रार्थना पत्र बिना स्वीकृति के पाए गए।
read more: बीसलपुर बांध में पानी के नीचे छह मीटर तक मिट्टी व बजरी की परत, बांध निर्माण के बाद पहली बार हुआ सर्वे

जानकारी लेने पर बताया गया कि सुपरवाइजर द्वारा भी 1 जून से निरीक्षण नहीं किया गया है। इस पर उपखण्ड अधिकारी ने महिला एवं बाल विकास अधिकारी को उक्त कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने एवं अनुशासनात्मक कार्रवाही कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
इसके बाद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पचाला का निरीक्षण किया। यहां भी विद्यालय में गंदगी देखकर नाराजगी जताई। कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया।

जिसमें प्रधानाचार्य गोपेश कुमार भट्ट, ईश्वर लाल, लक्ष्मीनारायण मीणा, ज्ञानप्रकाश जैन आदि अध्यापकगण अनुपस्थित पाए गए। इस पर उन्हें नोटिस जारी किए गए। निरीक्षण के दौरान पवनेश जोशी पटवारी भी उपस्थित थे।

tonk News in Hindi, Tonk Hindi news

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो