लगातार अवैध बजरी खनन और परिवहन के मामले में पुलिस आए दिन विभिन्न प्रकार के वाहन जब्त करती जा रही है, जिससे थानों वाहनों और बजरी के ढेरों से भरे पड़े है।
थाना परिसर में बजरी के ढेर और जब्त सैकड़ों वाहनों पुलिस के लिए आफत बने हुए है। जब्त वाहनों को थाना परिसर में जगह नहीं होने से बाहर खड़े किए जा रहे है।थाना परिसर में सडक़ दुर्घटनाओं तथा अन्य मामलों में जब्त किए गए वाहन भी सैकड़ों की संख्या में खड़े है, जिससे थाने ही छोटे पडऩे लगे है। पुलिसकर्मियों को सरकारी गाडी और अपने वाहन खड़ा करने के लिए बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है।
दुकानों से लिए नमूने, एक का चालान काटा
उनियारा. खाद्य सुरक्षा, औषधि नियंत्रक तथा विधिक बाट माप विभाग के संयुक्त दल ने गुरुवार को दवा एवं खाद्य पदार्थ के नमूने लिए। वहीं एक दुकान का चालान भी काट जुर्माना राशि वसूल की।खाद्य सुरक्षा अधिकारी मदनलाल गुर्जर ने बताया कि पुराने बसस्टैंड के पास किराने की दुकान से किशमिश का नमूना लिया।
जबकि औषधि नियंत्रक अधिकारी देवेंद्र केदावत ने एक मेडिकल स्टोर से टेबलेट का नमूना लिया।इसी प्रकार विधिक बाट माप अधिकारी प्रतीक सोनी ने विभागीय नियमों के अंतर्गत कमी पाए जाने पर एक हजार का जुर्माना वसूल की। इधर, कार्यवाही से दुकानदारों में हडक़ंप मच गया।