उन्होंने बताया की देर शाम गश्त के दौरान मुखबिर से मिली सूचना पर डीटीएस सहित पुलिस राजमार्ग के संथली गांव चौराहा पहुंची, जहां शंक के आधार पर संथली चौराहे से गुजर रहे दो युवकों को रोक तलाशी ली। तलाशी में कजोड़ के पास से 3 किलो गांजा, बद्री लाल के पास से 4 किलो डोडा मिला। पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर मिले मादक पदार्थ को जप्त कर मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया।
निरीक्षक दलो ने लिए 62 नमूने
टोडारायङ्क्षसह. स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग व मोबाइल फुड टेङ्क्षस्टग लैब ने 62 नमूने लिए। इससे शहर के दुकानदारो में अफरा-तफरी मच गई। खाद्य सुरक्षा अधिकारी मदन गुर्जर ने बताया कि टीम ने अजीत किराणा स्टोर से कलश ब्राण्ड का दलिया व अजय कुमार विमल कुमार किराणा स्टोर से खुले चावल के नमूने लिए।
टोडारायङ्क्षसह. स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग व मोबाइल फुड टेङ्क्षस्टग लैब ने 62 नमूने लिए। इससे शहर के दुकानदारो में अफरा-तफरी मच गई। खाद्य सुरक्षा अधिकारी मदन गुर्जर ने बताया कि टीम ने अजीत किराणा स्टोर से कलश ब्राण्ड का दलिया व अजय कुमार विमल कुमार किराणा स्टोर से खुले चावल के नमूने लिए।
इसके अलावा अजमेर से मोबाइल फुड टेङ्क्षस्टग लैब पर 17 प्रतिष्ठान मालिकों ने तथा तीन उपभोक्ताओं ने करीब 60 खाद्य सामग्री के नमूने दिए, जिनकी मौके पर खाद्य विश्लेषक नीशा वर्मा व चेतना गुर्जर ने जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराई।
जुर्माना राशि वसूल की उनियारा . पुलिस ने गुरुवार को बिना नम्बर की मोटरसाइकिल जब्त कर 15 अन्य वाहनों के बना जुर्माना राशि वसूल की। हेड कांस्टेबल लक्ष्मण ङ्क्षसह ने बताया कि कस्बे में 10 चालान चौपहिया एवं 5 चालान दोपहिया वाहनों के बना 2 हजार 5 सौ रुपए की जुर्माना राशि मौके पर ही वसूल की।उन्होंने बताया कि इस दौरान एक मोटरसाइकिल बिना नम्बर मिलने पर जब्त की गई है ।