scriptएसडीएम ने सातवीं आर्थिक गणना 2019 के लिए रैली को हरी झण्ड़ी दिखाकर किया रवाना | Seventh Economic Census 2019 rally begins | Patrika News

एसडीएम ने सातवीं आर्थिक गणना 2019 के लिए रैली को हरी झण्ड़ी दिखाकर किया रवाना

locationटोंकPublished: Sep 21, 2019 05:18:27 pm

Submitted by:

jalaluddin khan

सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन केन्द्रीय मंत्रालय के निर्देशानुसार आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय जयपुर राज्य में सातवीं आर्थिक गणना 2019 होगी।

एसडीएम ने सातवीं आर्थिक गणना 2019 के लिए रैली को हरी झण्ड़ी दिखाकर किया रवाना

एसडीएम ने सातवीं आर्थिक गणना 2019 के लिए रैली को हरी झण्ड़ी दिखाकर किया रवाना

टोंक. सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन केन्द्रीय मंत्रालय के निर्देशानुसार आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय जयपुर राज्य में सातवीं आर्थिक गणना 2019 होगी।

इसके तहत आर्थिक गतिविधियों में संलिप्त समस्त इकाइयों, उद्यमों की गणना के साथ-साथ उद्यम की स्थिति, संकार्य, प्रकृति, स्वामित्व, वित्त प्रबंधन एवं रोजगार इत्यादि से संबंधित सूचनाएं संकलित की जाएगी। आर्थिक गणना कराने का दायित्व कॉमन सर्विस सेन्टर ई-गवेन्र्नेस सर्विस को सौंपा गया है।
जिले में कम्पनी के प्रगणक एवं सुपरवाइजर की ओर से कार्य किया जाएगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर के. सी. शर्मा ने हरी झण्डी दिखाकर सातवीं आर्थिक गणना 2019 की शुरुआत की।

इस दौरान सुरेन्द्र कुमार जैन सहायक निदेशक, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग टोंक, अशोक कुमार बंशीवाल, ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी टोंक, विवेक नांगिया, सहायक सांख्यिकी अधिकारी टोंक, कॉमन सर्विस सेन्टर कम्पनी के स्टेट प्रोजेक्ट मैनेजर तुषार माथुर, जिला प्रबन्धक, सोबित जैन, कोसर जहां आदि मौजूद थे।
इसके बाद जिले भर से आए सभी प्रगणकों एवं सुपरवाइजरों को सुरेन्द्र कुमार जैन सहायक निदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग स्टेट प्रोजेक्ट मैनेजर तुषार माथुर ने गणना के सभी व्यवहारात्मक पहलुओं की जानकारी दी।
कार्यशाला में दिखाई विकास की झलक
टोंक. योजना एवं वास्तुकला विद्यालय, नई दिल्ली के स्नातकोत्तर के प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन नगर परिषद के अग्नि शमन केंद्र में हुआ। मुख्य अतिथि सभापति लक्ष्मी जैन व विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष बैणी प्रसाद जैन व अध्यक्षता आयुक्त पूजा मीणा ने की।
सभापति लक्ष्मी जैन ने शहर में योजना बद्ध तरिके से विकास कार्य करवाया गया है। आयुक्त पूजा मीणा ने व नगर नियोजन सहायक अनुराग मिश्रा ने बताया की योजना एवं वास्तु कला विद्यालय के मास्टर डिग्री के प्रथम वर्ष के 39 छात्र छात्राएं अपने प्रोफेसर निलंजना दास गुप्ता एव सहायक रूद्रप्रिया के साथ अगले 2 सप्ताह तक टोंक शहर के विभिन्न क्षेत्रों का सर्वे व अनुसंधान कर आउटलाइन डेवलपमेंट प्लान बनाने का कार्य करेंगे।अनुराग मिश्रा ने छात्र-छात्राओं को टोंक शहर की संक्षिप्त जानकारी दी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो