शक्ति पीठों में बही भक्ति की बयार, मंदिरों में माता के दर्शनों के लिए उमड़ी भीड़
टोंकPublished: Oct 15, 2023 08:02:36 pm
जिले भर में रविवार से शारदीय नवरात्र शुरू हुए । शुभ मुर्हुत में मंदिरों सहित घरों में घट-स्थापना की गई। श्रद्धालु आदि शक्ति की उपासना में लग गए है। घट स्थापना के साथ ही शक्तिपीठों में विशेष पूजा अर्चना का दौर भी शुरू हो गया।


शक्ति पीठों में बही भक्ति की बयार, मंदिरों में माता के दर्शनों के लिए उमड़ी भीड़
टोंक. जिले भर में रविवार से शारदीय नवरात्र शुरू हुए । शुभ मुर्हुत में मंदिरों सहित घरों में घट-स्थापना की गई। श्रद्धालु आदि शक्ति की उपासना में लग गए है। घट स्थापना के साथ ही शक्तिपीठों में विशेष पूजा अर्चना का दौर भी शुरू हो गया। घण्टे, घडिय़ाल की ध्वनि व शंखनाद से मंदिर गुंजायमान होने लगे हैं। अमृत और सर्वार्थ सिद्धि योग में मंदिर व घर-घर घट स्थापना की गई। श्रद्धालु मां की आस्था में सराबोर नजर आए।