इस अवसर पर संस्थान निर्देशक डॉ अरुण कुमार तोमर ने वैज्ञानिक विधि द्वारा भेड़ बकरी एवं खरगोश पालन पर उद्यमिता विकास को बढ़ावा देने पर जोर दिया। इनसे व्यवसायिक संसाधन बनाने हेतु इससे प्राप्त उत्पादों का मूल्य संवर्धन करने एवं विपणन के अवसरों पर जानकारी दी। कार्यक्रम में डॉ राघवेंद्र, डॉ आर सी शर्मा ,डॉ एस आर शर्मा ,डॉ अजय कुमार ,डॉ एसएस डांगी ,डॉ अरङ्क्षवद सोनी एवं मुख्य प्रशासनिक अधिकारी सुरेश कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
टीन शेड एवं मेंढो का किया वितरण मालपुरा. केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर में गुरुवार को पशु अनुवांशिकी एवं प्रजनन विभाग परियोजना के तहत अनुसूचित जाति के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले भेड़ पालकों को मेंढो एवं टिन शेड का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान बरेली के निदेशक रहे डॉ आर के ङ्क्षसह ने पशुपालकों से कहा कि मेंढो का सही सदुपयोग कर किसान अपना आर्थिक स्तर सुधार सकता है।
इस अवसर पर संस्थान निर्देशक डॉ अरुण कुमार तोमर ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि से प्रदेश में विषम परिस्थितियों में भेड़ बकरी पालन एक ऐसा व्यवसाय है, जिससे किसान अपना जीवन यापन करने के साथ-साथ मुनाफा प्राप्त कर सकता है। कार्यक्रम में पशु आनुवंशिकी एवं प्रजनन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ आर सी शर्मा, डॉ पीके मलिक, परियोजना प्रभारी डॉ अजय कुमार, नोडल अधिकारी परियोजना डॉ लीलाराम, डॉ एस एस डांगी ने भी अपने विचार व्यक्त किए ।