scriptshortage of passengers in police stations | थानों-चौकियों में नफरी का टोटा: तामीलें ज्यादा, स्थायी वारंटी बढ़े | Patrika News

थानों-चौकियों में नफरी का टोटा: तामीलें ज्यादा, स्थायी वारंटी बढ़े

locationटोंकPublished: Oct 08, 2023 03:02:04 pm

Submitted by:

pawan sharma

शहर के पुलिस थाना में लंबे समय से स्वीकृत नफरी की जगह स्टाफ कटौती हो रही है। देवली थाना एवं पनवाड़ व बीसलपुर पुलिस चौकी में स्वीकृत नफरी के आधे पद रिक्त ही गए है। बढ़ते अपराधों पर लगाम के लिए पर्याप्त पुलिस जाप्ते की जरूरत है, लेकिन यहां सर्वाधिक तामिले एवं स्थायी वारंट की संख्या ज्यादा होने व नफरी की कमी से गश्त भी होमगाड्र्स के सहयोग से की जा रही है।

थानों-चौकियों में नफरी का टोटा: तामीलें ज्यादा, स्थायी वारंटी बढ़े
थानों-चौकियों में नफरी का टोटा: तामीलें ज्यादा, स्थायी वारंटी बढ़े
देवली. शहर के पुलिस थाना में लंबे समय से स्वीकृत नफरी की जगह स्टाफ कटौती हो रही है। देवली थाना एवं पनवाड़ व बीसलपुर पुलिस चौकी में स्वीकृत नफरी के आधे पद रिक्त ही गए है। बढ़ते अपराधों पर लगाम के लिए पर्याप्त पुलिस जाप्ते की जरूरत है, लेकिन यहां सर्वाधिक तामिले एवं स्थायी वारंट की संख्या ज्यादा होने व नफरी की कमी से गश्त भी होमगाड्र्स के सहयोग से की जा रही है। थाने पर स्वीकृत 40 में से करीब आधे पद रिक्त है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं अपराध रोकने के प्रति पूरा स्टाफ कब लगेगा। जबकि पोक्सो,स्थायी वारंटी समेत कई कार्यों में जाप्ते की जरुरत हमेशा रहती है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.