टोंक

विश्व शांति महायज्ञ मंत्रोच्चारण के साथ विधानमण्डल में चढ़ाए अघ्र्य

श्री सिद्धचक्र महामण्डल विधान में इन्द्र-इन्द्राणियों ने अष्टद्रव्यों व मंत्रोच्चारण के साथ विधानमण्डल में कुल 512 अघ्र्य चढ़ाए।

टोंकNov 12, 2019 / 06:58 pm

pawan sharma

विश्व शांति महायज्ञ मंत्रोच्चारण के साथ विधानमण्डल में चढ़ाए अघ्र्य

डिग्गी. आचार्य इन्द्रनन्दी के सान्निध्य में अग्रवाल सेवा सदन में अष्ठाह्निका पर्व के दौरान चल रहे श्री सिद्धचक्र महामण्डल विधान में सोमवार को इन्द्र-इन्द्राणियों ने अष्टद्रव्यों व मंत्रोच्चारण के साथ विधानमण्डल में कुल 512 अघ्र्य चढ़ाए।
प्रतिष्ठाचार्य मनोज कुमार जैन टोंक व पं. कैलाश चन्द जैन जूनिया की देखरेख में सौधर्म इन्द्र बने प्रकाशचन्द-गुणमाला देवी जैन, धनपति कुबेर गोविन्द नारायण-कविता देवी जैन, महायज्ञनायक हुकमचन्द-सुलोचना देवी जैन, ईशान इन्द्र महावीर प्रसाद-प्रेमदेवी गोयल सहित श्रद्धालुओं ने जिनेन्द्र भगवान की शांतिधारा, दैनिक पूजा-अर्चना, चौबीस भगवान की पूजा करते हुए मंत्रोच्चारण के साथ विधानमण्डल में अघ्र्य चढ़ाए।
चातुर्मास समिति के अध्यक्ष महावीर सूराशाही ने बताया कि विधानमण्डल का समापन बुधवार को विश्वशांति महायज्ञ व पूर्णाहुति के साथ होगा। इस अवसर पर अग्रवाल समाज चौरासी के मंत्री अनिल सूराशाही, सीताराम जैन, राजकुमार सेठी, महेन्द्र पराणा जयपुर, हरिशंकर जैन सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न
नगरफोर्ट. कस्बे के लघु पुष्कर मांडकला में आचार्य पंडित तेजप्रकाश भंडारी के सानिध्य में अखिल भारतीय सैन समाज की ओर से नवनिर्मित श्यामाश्वर महादेव मंदिर में शिव परिवार की मूर्ति-प्राण प्रतिष्ठा करवाई गई। इस दौरान सैन समाज की ओर से शोभायात्रा निकाली गई शोभायात्रा के बाद मंदिर में आचार्य ने विधि-विधान के साथ मंत्रोच्चार से वेदी में आहुति दिलाकर मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा सम्पन करवाई।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.