scriptपूर्णाहूति के साथ ही शौभायात्रा | Shubhayatra as well as fulfillment | Patrika News

पूर्णाहूति के साथ ही शौभायात्रा

locationटोंकPublished: Sep 11, 2018 03:26:01 pm

Submitted by:

MOHAN LAL KUMAWAT

श्रीमद भगवत गीता पाठ एवं अखंड हरिनाम संकीर्तन के साथ ही शौभा यात्रा निकाली गई ।

Celebration

निवाई पूर्णाहूति पर निकाली गई शोभायात्रा में मौजुद श्रद्धालु।

निवाई. चारभुजा नाथजी के मंदिर स्थित सनातन धर्म सत्संग भवन में तीन दिवसीय श्रीरामचरितमानस 51 आसन पाठ, श्रीमद भगवत गीता पाठ एवं अखंड हरिनाम संकीर्तन का की पूर्णाहूति करके संत कृष्णानन्द की शोभायात्रा निकाली ।
श्रद्धालु हनुमान शर्मा ने बताया कि इस दौरान हरिनाम संर्कितन का आयोजन किया। इस अवसर पर नाथूलाल शर्मा, चौथमल शर्मा, हनुमानप्रसाद शर्मा, कैलाशचंद शर्मा, बद्रीनारायण पारीक, रामू अग्रवाल, ओम विजयवर्गीय, कैलाश अग्रवाल, राजेंद्र टौडवाल, रामबाबू भाची एवं जगमोहन गौतम सहित कई श्रद्धालु मौजूद थे।

रामकथा की तैयारियों को लेकर हुई बैठक
विश्व मंगल सेवा संस्थान के तत्वावधान में कृषि मंडी परिसर में आयोजित रामकथा की तैयारियों को लेकर रविवार को संस्थान की बैठक आयोजित की गई। संस्थान के रामफूल शर्मा ने बताया कि 29 सितम्बर से कृषि मंडी में रामकथा का आयोजन किया जाएगा ।
रामकथा में पं. मदनमोहन प्रवचन करेंगे। बैठक में सभी महिला मंडलों को कलश यात्रा की जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में अध्यक्ष लल्लूलाल गुप्ता, उपाध्यक्ष रवि अग्रवाल व रवि पारीक, महामंत्री प्रदीप पारीक, सत्यदेव पारीक, शशि टोडवाल, दिलीप डासवाणी, विनोद तिवाड़ी, रघुनन्दन शर्मा, रामचरण पारीक, महिला मंडल की वैशाली गुप्ता, सरोज अग्रवाल, शिमला गुप्ता, गायत्री विजय, चन्द्रकला खण्डेवाल, कृष्णा खण्डेलवाल, सावित्री गोयल, राजकुमारी मेहता, विजय लक्ष्मी टोडवाल, पिंकी टोडवाल, संतोष गुप्ता, ऊषा कुमावत सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद थे।

पलाई. तेजाजी मन्दिर परिसर में वीर तेजाजी महाराज विकास सेवा समिति की बैठक समिति अध्यक्ष संजय धाकड़ की अध्यक्षता में आयोजित की गई।


बैठक में तेजाजी मेलें की तैयारियों को लेकर प्रस्ताव लिए गए। 19 सितम्बर को तेजाजी महाराज की बिन्दोरी व शोभायात्रा निकालने का समिति सदस्यों ने सर्वसम्मति प्रस्ताव पारित किया गया।
इस दौरान कोषाध्यक्ष बालकृष्ण शर्मा, सचिव रामेश्वर धाकड़, रामजीलाल गुर्जर, शेरसिंह बन्ना, नन्दकिशोर जांगिड़, महेन्द्र धाकड़, बाबूलाल, देवेन्द्र, गिर्राज धाकड़, जेपी शर्मा, लोकेश पांचाल,रामनिवास धाकड़ सहित कई समिति सदस्य मौजूद थे।

बंथली. शिव महाविद्यालय व शिव पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय सरोली मोड़ में सत्र 2017-18 की प्रतिभाओं के सम्मान व प्रदेश में खुशहाली की कामना को लेकर विद्यार्थी बुधवार को सरोली गांव स्थित बालाजी मंदिर से दूनी स्थित दूणजा माता की पदयात्रा कर ध्वज चढ़ा प्रसादी ग्रहण करेंगे। यह जानकारी निदेशक शिवजीलाल चौधरी ने दी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो