महिला के लापता होने मामले में चिकित्साप्रभारी सहित अस्पताल प्रशासन अपनी गलती को छुपाकर बचाव करते नजर आए। जबकी उपखण्ड़ प्रशासन बीमार महिला को जयपुर स्थित आश्रय स्थल अपना घर भेजने की तैयारी में लगा हुआ था।
उल्लेखनीय है कि एसडीओ गोयल की और से मिले निर्देश के बाद ब्लॉक सीएमएचओ सुनील शर्मा के निर्देशन में चिकित्सकों ने बीमार महिला की जांच करवा उपचार शुरू किया था। वहीं बीमार महिला की भोजन-पानी का इंतजाम किया। रात को बीमार महिला की सुरक्षा को लेकर थानाप्रभारी के निर्देश पर एक पुलिसकर्मी तैनात किया गया था।
इसके बावजूद रविवार सुबह अचानक बीमार महिला के अस्पताल के वार्ड से लापता होने से अस्पताल प्रशासन की लापरवाही की पोल खुलती नजर आ रही है। हालांकि अस्पताल भवन एवं बाहर परिसर में सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए है, लेकिन चिकित्साधिकारी महिला को तलाश करने की जहमत नहीं उठा रहे।
गौरतलब है कि कई दिनों से दूणजा माता मंदिर परिसर के बाहर पेड़ की छांव में बीमार हालत में सोई महिला को देख पूर्व सरपंच भंवरलाल जाट, सेवानिवृत आयुर्वेद अधिकारी महावीरप्रसाद व्यास ने देवली उपखण्ड अधिकारी को अवगत कराया था।
दूनी अस्पताल में भर्ती कराई बीमार महिला को जयपुर या भरतपुर अपना घर आश्रय स्थल में भेजने की तैयारी की जा रही थी मगर ऐसे अचानक महिला का लापता होना लापरवाही है। चिकित्साप्रभारी एवं थानाप्रभारी को सीसीटीवी के माध्यम से महिला को तलाश करने के निर्देश दिए है तांकि उसे उचित आश्रय स्थल पर भेजा जा सके।
भारतभूषण गोयल, एसडीओ, देवली
भारतभूषण गोयल, एसडीओ, देवली