टोंक

बजरी के अवैध कारोबार में लिप्त 9 डंपर, 4 ट्रैक्टर ट्रॉली, रैकी कर रही 4 कार जब्त, 3 चालक,17 रैकीकर्ता भी गिरफ्तार

बजरी खनन व परिवहन के खिलाफ एसआइटी टीम ने कार्रवाई करते हुए अवैध बजरी परिवहन करते हुए 9 डंपर, 4 ट्रैक्टर ट्रॉली व रैकी कर रही 4 कार को जब्त करने तथा 3 चालकों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की गई।

टोंकFeb 15, 2020 / 11:25 am

pawan sharma

बजरी के अवैध कारोबार में लिप्त 9 डंपर, 4 ट्रैक्टर ट्रॉली, रैकी कर रही 4 कार जब्त, 3 चालक,17 रैकीकर्ता भी गिरफ्तार

पीपलू (रा.क.). उपखंड क्षेत्र में सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद धड़ल्ले से हो रहे बजरी खनन व परिवहन के खिलाफ एसआइटी टीम ने गुरुवार रात्रि को कार्रवाई को अंजाम दिया हैं। पीपलू उपखंड अधिकारी डॉ. लक्ष्मीनारायण बुनकर, तहसीलदार सचिन यादव, डिप्टी रामगोपाल बसवाल, थानाधिकारी रामअवतार सिंह व एसआइटी टीम बीती रात्रि को नाथड़ी, झिराना, नानेर क्षेत्रों में अवैध बजरी परिवहन की रोकथाम को लेकर गश्त पर थे।
इस दौरान अवैध बजरी परिवहन करते हुए 9 डंपर, 4 ट्रैक्टर ट्रॉली व रैकी कर रही 4 कार को जब्त करने तथा 3 चालकों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की गई। साथ ही अवैध बजरी में लिप्त 17 जनों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया। उपखंड मजिस्ट्रेट डॉ. लक्ष्मीनारायण बुनकर ने बताया कि बजरी में लिप्त 17 जनों की जमानत को लेकर तस्दीकशुदा जमानती मुचलके मांगे गए।
साथ ही 6 माह के लिए पाबंद करते हुए भविष्य में नदी बेसिन क्षेत्र में पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी हैं। थानाधिकारी रामअवतार सिंह ने बताया कि बजरी परिवहन कर रहे 3 डंपर चालकों को भी पकड़ा हैं। इनमें राजेश पुत्र भंवरलाल साहू निवासी निम्हेड़ा थाना फागी, रोहिताश्व पुत्र भीमाराम गुर्जर माधो का बांस शाहपुरा जयपुर, बाबूलाल पुत्र श्योजीराम माली निमेड़ा थाना फागी को गिरफ्तार किया हैं। जिन्हें शनिवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

17 रैकीकर्ता गिरफ्तार
कार्रवाई में बजरी की रैकी करते हुए 17 जनों को गिरफ्तार किया गया। इनमें हरिनारायण पुत्र बिरधीचंद ब्राह्मण निवासी डिग्गी रोड़ फागी, हेमराज पुत्र भैरूलाल जाट निवासी झिराना, श्रवणलाल पुत्र रामचंद्र जाट निवासी करड़ थाना दातारामगढ़, दिनेश पुत्र मदन मीणा निवासी ढ़ाणी जुगलपुरा निवाई, रमेशचंद मीणा पुत्र शिशुपाल मीणा निवासी निम्हेड़ा फागी, अंबालाल पुत्र कानाराम गुर्जर निवासी मदनपुरा थाना फागी, लक्ष्मण पुत्र रामनारायण माली निवासी गोपालपुरा थाना फागी, पप्पू उर्फ सतराज पुत्र नरेंद्र सिंह राजपूत निवासी गंगवापड़ा थाना बाली सवाईमाधोपुर, कैलाश पुत्र रामचंद्र बागरिया निवासी गोपालपुरा थाना डिग्गी, कमलेश पुत्र जगदीश माली निवासी निम्हेड़ा थाना फागी, मुकेश कुमार पुत्र कल्याण ब्राह्मण निवासी गढ़ निलकण्ट थाना टहला अलवर, फुलचंद पुत्र रामरतन गुर्जर निवासी कल्याणपुरा थाना हिंडौली बूंदी, लिखमाराम पुत्र रेखाराम जाट निवासी मेसलाना थाना रेनवाल, रामस्वरुप पुत्र मूरा बागरिया निवासी हरनौदा थाना डिग्गी, राधेश्याम पुत्र रामप्रसाद बागरिया निवासी सोड़ा थाना डिग्गी, जीतराम पुत्र रामप्रसाद बागरिया निवासी सोड़ा थाना डिग्गी, मनोहर पुत्र रामलाल गुर्जर निवासी देवनगर बड़ोडा थाना शकरगढ़ भीलवाड़ा को बजरी की रैकी करते हुए गिरफ्तार किया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.