scriptबजरी का परिवहन कर रहे डंपर एवं 3 चालकों को किया गिरफ्तार | Six accused in graffiti transport and rackey arrested | Patrika News

बजरी का परिवहन कर रहे डंपर एवं 3 चालकों को किया गिरफ्तार

locationटोंकPublished: Mar 25, 2019 04:30:26 pm

Submitted by:

jalaluddin khan

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

six-accused-in-graffiti-transport-and-rackey-arrested

बजरी का परिवहन कर रहे डंपर एवं 3 चालकों को किया गिरफ्तार

निवाई. बरौनी पुलिस ने तीन बजरी से भरे डंपर एवं 3 डंपर चालकों को बजरी ले जाते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस वृताधिकारी अंजुम कायल ने बताया कि पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित बरथल तिराहे के समीप 3 डम्फरों को रुकवाया, जिनमें बजरी भरी हुई थी।
पुलिस ने डंपर चालक गीता राम पुत्र गंगाधर निवासी नगर फोर्ट, विक्रम पुत्र प्रभुलाल मीणा निवासी बड़ी बरथल एवं बलराम उर्फ बल्लू पुत्र रामकिशोर मीणा निवासी छोटी बरथल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने पर उन्हें पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
इसी प्रकार पुलिस ने पुलिस की रैकी करने के आरोप में रामराज पुत्र केसरलाल मीणा निवासी सीदड़ा, राजाराम पुत्र सीताराम मीणा निवासी बड़ी बरथल एवं कंवरपाल पुत्र राजाराम गुर्जर निवासी हाड़ीकला को गिरफ्तार किया है।

खननकर्ता करते है थाने की निगरानी- थानाधिकारी
नगरफोर्ट. कस्बे में इन दिनों बजरी परिवहन धड़ल्ले से चल रहा है। आश्चर्य की बात यह है कि सभी ट्रैक्टर-टॉलियां कस्बे में स्थित पुलिस थाने के बाहर से गुजरती है।
पुलिस की कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण बजरी माफिया निडर होकर दिन-रात बजरी परिवहन कर रहे है। जबकि रात्रि में तो पुलिस कस्बे में गश्त का दावा भी कर रही है।

इधर, थानाधिकारी नियाज मोहम्मद का कहना है कि बजरी खननकर्ता पुलिस थाने की निगरानी करते है, जिससे पुलिस अवैध खननकर्ताओं को पकडऩे में असमर्थ हो रही है। जल्दी ही खनन व परिवहन कर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो