scriptमुद्दों पर बात की, जनप्रतिनिधियों के काम नहीं करने का रंज | Spoke on issues | Patrika News

मुद्दों पर बात की, जनप्रतिनिधियों के काम नहीं करने का रंज

locationटोंकPublished: Sep 20, 2018 03:45:59 pm

Submitted by:

jalaluddin khan

निवाई. राजस्थान पत्रिका कार्यालय पर बुधवार शाम जन एजेंडा 2018-23 अभियान को लेकर बैठक हुई। जिसमें क्षेत्र की समस्याओं और मुद्दों पर चर्चा की गई।

spoke-on-issues-3

निवाई बैठक में मौजूद सदस्य।

निवाई. राजस्थान पत्रिका कार्यालय पर बुधवार शाम जन एजेंडा 2018-23 अभियान को लेकर बैठक हुई। जिसमें निवाई विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं और मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र चौधरी ने कहा कि एडीजे न्यायालय की स्थापना उपखंड मुख्यालय पर हो तो किसानों को राहत मिलेगी। साइट कंप्यूटर निदेशक राजेंद्र शर्मा ने ट्रोमा अस्पताल स्थापित किए जाने पर जोर दिया। इस दौरान पीपलू में पंचायत समिति की आवश्यकता पर भी जोर दिया गया। सदस्यों ने पीपलू में महाविद्यालय एवं हर गांव-ढाणी में पानी, बीसलपुर का पानी टोरडी सागर बांध में डाले जाने एवं ग्रामीण व शहरी सडक़ों के विस्तार व विकास पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर एडवोकेट हरिराम गुर्जर,एडवोकेट दयाराम गुर्जर, पूर्व पार्षद जाकिर, महेश मिश्रा, सुनील शर्मा, एडवोकेट विनोद चौधरी, सवाईभोज, हरिराम गुर्जर, लक्ष्मीचंद शर्मा, धनपाल कसाना, कृष्णा नेहरा, मनराज, विराट नाथावत, मोहित नामा, हीरालाल, राहुल महावर एवं मूलचंद सैनी सहित अन्य ने क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा की।
विधानसभा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हो
मालपुरा. राजस्थान पत्रिका की ओर से क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर बुधवार को कृर्र्षि उपज मण्डी समिति के सभागार में जन एजेंडा 2018 – 2023 के तहत कार्यकर्ताओं की बैठक हुई, जिसमें कार्यकर्ताओं ने विधानसभा क्षेत्र मालपुरा-टोडारायसिंह का चहुंमुखी विकास के लिए विधानसभा क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं का समाधान करने तथा विधानसभा क्षेत्र में विकास के कार्य करवाए जाने पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए। बैठक में किसानों की फसल की सुरक्षा तय करने, केन्द्रीय भेड़ एवं अनुसंधान संस्थान अविकानगर में ग्रेजुएट युवाओं के लिए उच्च शैक्षणिक व व्यवसायिक कोर्स चालू करने, रोजगार के अवसर के बढ़ाने, बीसलपुर बांध का ओवरफ्लो पानी टोरडी सागर, चान्दसेन व लाम्बाहरिसिंह बांध में डालने की मांग रखी।
राजकीय महाविद्यालय को क्रमोन्नत करने व बालिका महाविद्यालय खोलने ,गांवों तक रोडवेज सुविधा की उपलब्धता करवाने तथा गांवो में चिकित्सा सेवाओं के विस्तार चर्चा की। उन्होंने प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर बैंकिग सेवाओं के शुरू करने, मुख्यालय पर ब्लड बैंक कि स्थापना करनें, मालपुरा के पुरानें चिकित्सालय भवन में महिला चिकित्सालय खोले जाने , की भी मांग रखी। वहीं उपखण्ड मुख्यालय को रेल सेवा से जोडऩे की बात कही जिससे लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। बैठक में रामफूल गुर्जर, डॉ. अंकित जैन, गोपाल गुर्जर, श्योराज गियाड, आशिष डालमिया, उमराव जाट, बैरवा समाज अध्यक्ष बनवारीलाल बैरवा, रामलाल फोजी सहित ग्रामीण क्षेत्रों के कही लोगों ने चर्चा में भाग लिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो