scriptमंत्रोच्चारण के साथ नवनिर्मित विद्युतेश्वर महादेव मंदिर में मूर्तियों की प्रतिष्ठा | Statue of idols in the newly built Vidyuteshwar Mahadev Temple with ma | Patrika News

मंत्रोच्चारण के साथ नवनिर्मित विद्युतेश्वर महादेव मंदिर में मूर्तियों की प्रतिष्ठा

locationटोंकPublished: Jul 09, 2019 03:24:04 pm

Submitted by:

MOHAN LAL KUMAWAT

विद्युत विभाग परिसर में सोमवार को मंत्रोच्चारण के साथ नवनिर्मित विद्युतेश्वर महादेव मंदिर में मूर्तियों की प्रतिष्ठा हुई।

Flower bungalow tableau

मालपुरा.मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में उपस्थित श्रद्धालु

मालपुरा. दूदू रोड स्थित विद्युत विभाग परिसर में सोमवार को मंत्रोच्चारण chanting के साथ नवनिर्मित विद्युतेश्वर महादेव मंदिर में मूर्तियों की प्रतिष्ठा हुई।

पं. रामस्वरूप शर्मा के सानिध्य में विद्युत विभाग के सहायक अभियन्ता कदम वशिष्ठ, भागचन्द विजय सहित कई श्रद्धालुओं ने मंत्रोच्चारण के साथ हवन यज्ञ Havan Yagna में आहुतियां दी।
read more : आंगनबाड़ी केंद्र को बनाया नंद घर: नंद घर में कान्हा मस्ती करेंगे, इधर सुदामा की टूटी झोपडिय़ां…

इस अवसर पर मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा Dignity of life की जाकर उनकी स्थापना की गई। फूल बंगला झांकी Flower Bungalow tableau आकर्षण का केन्द्र रही। महाआरती Maharaat के साथ कार्यक्रम की पूर्णाहुति हुई।

पीपल-सालिगराम का विवाह सम्पन्न: निवाई. बायपास पर स्थित चद्दरवाली ढाणी में सोमवार को पीपल का विवाह भगवान सालिगराम के साथ सम्पन्न हुआ। पं.चन्द्रभान शर्मा ने बताया कि सोमवार की शाम 5 बजे मायला कुण्ड स्थित सीतारामजी के मंदिर से भगवान सालिगरामजी की धूमधाम से बारात रवाना हुई।
read more : गोडवाड़ का बढ़ा मान : यहां के एक परिवार ने लौटाई टीके की रकम, बहु-बेटी है एक समान का दिया संदेश

भगवान सालिगराम की बारात में लोग भजनों hymns पर नाचते-गाते चल रहे थे। शहर में जगह-जगह बारात का लोगों ने स्वागत कर भगवान की आरती कर भेंट चढ़ाई। बारात विवाह marriage ceremony स्थल पहुंचने पर पीपल माता पक्ष के लोगों ने भगवान पर पुष्प वर्षा flower showers कर स्वागत किया।
मंत्रोच्चार के साथ भगवान सालिगराम व पीपल का विवाह सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कन्हैयालाल दीया, हनुमान अजमेरा, छोटूलाल दीया, सुरेश सैनी, प्रेमचंद गंगाडा, कालू गंगाडा, दिनेश माली सहित कई लोग मौजूद थे।

read more : जिला राजपूज सभा के नवनियुक्त पदाधिकारीयों को शपथ ग्रहण करवाई, छात्रावास निर्माण समिति का भी गठन किया
मालपुरा. आचार्य इन्द्रनन्दी के सान्निध्य में उपखण्ड के ग्राम लावा के दिगम्बर जैन मन्दिर में अष्टाह्निका पर्व के दौरान श्री सिद्धचक्र महामण्डल विधान Legislature Legislation का आयोजन किया जाएगा।

धर्मचन्द गोयल ने बताया कि पं. पवन कुमार जैन दीवान मुरैना मध्यप्रदेश की देखरेख में 9 जुलाई से 17 जुलाई तक श्री सिद्धचक्र Mr. Siddhachakra महामण्डल विधान Legislature Legislation का आयोजन किया जाएगा।
read more : आचार्य इन्द्रनन्दी के रजत वर्षा योग के मंगल प्रवेश की पत्रिका का किया विमोचन

विधानमण्डल के आयोजन को लेकर सोमवार को मन्दिर परिसर में मंत्रोच्चारण के साथ ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण flag hoisting करने का सौभाग्य भागचन्द गोयल ने प्राप्त किया। वही सोमवार की सायंकाल आचार्य इन्द्रनन्दी का लावा में मंगल प्रवेश हुआ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो