scriptSteps of devotees moving on the path of faith | आस्था की डगर पर बढ़ रहे श्रद्धालुओं के कदम, अटूट श्रद्धा के चलते चढ़ा रहे ध्वजाएं | Patrika News

आस्था की डगर पर बढ़ रहे श्रद्धालुओं के कदम, अटूट श्रद्धा के चलते चढ़ा रहे ध्वजाएं

locationटोंकPublished: Sep 17, 2023 05:20:55 pm

Submitted by:

pawan sharma

भाद्रपद मास में जिलेभर से पैदल यात्रियों का निरंतर सुरसुरा धाम व रुणीचा पहुंचने का क्रम अनवरत बना हुआ है। इन दिनों लोक देवता तेजाजी व बाबा रामदेवजी के प्रति अटूट आस्था और श्रद्धा का संगम देखने को मिल रहा है। उधर, रणथम्भौर गणेश की भी पदयात्राएं विभिन्न जगहों से रवाना हो रही है।

 

आस्था की डगर पर बढ़ रहे श्रद्धालुओं के कदम, अटूट श्रद्धा के चलते चढ़ा रहे ध्वजाएं
आस्था की डगर पर बढ़ रहे श्रद्धालुओं के कदम, अटूट श्रद्धा के चलते चढ़ा रहे ध्वजाएं
पचेवर. सुबह के 8 बजे रहे थे। समय के साथ सूरज की तल्खी बढ़ती जा रही थी। रिमझिम बारिश में सरीखे भजनों की गूंज, हाथों में धवल ध्वजाएं और नाचते-गाते श्रद्धालुओं के जत्थे। शनिवार को कुछ ऐसे ही ²श्य दूदू-मालपुरा स्टेट हाइवे पर साकार हो रहे थे। इन दिनों लोक देवता तेजाजी व बाबा रामदेवजी के प्रति अटूट आस्था और श्रद्धा का संगम देखने को मिल रहा है। भाद्रपद मास में जिलेभर से पैदल यात्रियों का निरंतर सुरसुरा धाम व रुणीचा पहुंचने का क्रम अनवरत बना हुआ है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.