गुरुवार को सहायक वन संरक्षक कर्णङ्क्षसह के नेतृत्व में रक्तांचल पर्वत के पीछे गांव श्योङ्क्षसहपुरा के पास काबारी खाल तथा मामाजी की खान से अवैध खनन कर वन भूमि में अवैध चेजा पत्थर का अवैध खननकर्ताओं ने भडारण किया हुआ था। जिसे जब्त करने के लिए निवाई रेंज, मालपुरा रेंज, और उनियारा रेंज के करीब 50 से अधिक वन कार्मिक तथा एएसआई देवालाल गुर्जर के पुलिस जाप्ते की मौजूदगी में रक्तांचल पर्वत क्षेत्र की वन भूमि पर पहुंचे।
जहां कर्णङ्क्षसह के नेतृत्व में खननकर्ताओं द्वारा किए गए चेजा पत्थर के अवैध स्टॉक को जब्त किया गया। जब्ती की कार्यवाही के बाद करीब 50 ट्रॉली पत्थरों को डंपरों में भरकर संजय वन लेकर आए। जब्ती के दौरान वन कार्मिकों और पुलिस हमले की आशंका को देखते हुए पूरी तरह से इस बार सतर्क रही।
फरार आरोपी को जेल भेजा निवाई. सदर पुलिस ने मारपीट कर लूट करने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। सदर थानाधिकारी प्रहलाद सहाय ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी द्वारा चलाए गए वांछित आरोपियों के धरपकड़ अभियान के दौरान तीन माह पूर्व बहकवा निवासी प्रदीप शर्मा से मारपीट कर रुपए लूटने के वांछित आरोपी बाली उर्फ रामखिलाड़ी मीणा पुत्र चंदालाल मीणा निवासी जगमोहनपुरा को गिरफ्तार किया गया है।
थानाधिकारी ने बताया कि उक्त प्रकरण में दो आरोपी रामप्रसाद मीणा और बुद्धि प्रकाश मीणा को पहले गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया था। गिरफ्तार आरोपी को भी न्यायालय में पेश किया जहां उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।