टोंक

पुलिस पब्लिक संवाद: समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण करने की उठी मांग

राजस्थान पत्रिका की ओर से सोमवार को टोडारायसिंह में पुलिस पब्लिक संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें लोगों ने पुलिस प्रशासन से जुड़ी समस्याओं को प्राथमिकता से निस्तारण कराने की बात कही।

टोंकApr 20, 2021 / 05:55 pm

pawan sharma

पुलिस पब्लिक संवाद: समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण करने की उठी मांग

टोडारायसिंह. राजस्थान पत्रिका की ओर से सोमवार को टोडारायसिंह में पुलिस पब्लिक संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें लोगों ने पुलिस प्रशासन से जुड़ी समस्याओं को प्राथमिकता से निस्तारण कराने की बात कही। उन्होंने शहर में बढ़ रही नशाखोरी, मादक पदार्थों की तस्करी, युवाओं का नशे का आदि होना, नशे से शहर में चोरी, तस्करी, मारपीट जैसे अपराध को बढ़ावा मिलना, बजरी से भरे वाहनों को लाउडस्पीकरों की ऊंची आवाज के साथ तेज गति से चलाना, क्षेत्र में बजरी के अवैध खनन के साथ अवैध खाने संचालित करना, शराब की देर रात तक दुकानों से अवैध बिक्री करना, मनचलों के मंदिर व विद्यालय के ईद-गिर्द युवतियों व महिलाओं पर फब्तियां कसना आदि समस्याएं पुलिस के समक्ष रखी गई।
शहर में चौराहों पर लगे कैमरे पिछले कई माह से बंद पड़े हैं। अपराधिक गतिविधियों पर काफी हद तक अंकुश किया जा सकता है। थानाप्रभारी ने आमजन को अपराधिक गतिविधियों पर रोक व अन्य कार्रवाई में सहयोगी बनने तथा कैमरों को पालिका के सहयोग से ठीक करवाने की बात कही।
पुलिस का अपराधियों की अपेक्षा आमजन में भय अधिक है। आमजन थाने में शिकायत करने से कतराता है। शहर में नशाखोरी, युवाओं के नशे का चलन होने पर चिंता है। अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
सत्यनारायण सैनी
पुलिस प्रशासन की अनदेखी में शहर नशे की आगोश में है। नशे का चलन युवाओं में बड़े स्तर पर फैल रहा है। पुलिस को चाहिए कि शहर में मादक पदार्थो की तस्करी पर रोक लगाने के साथ कारोबार में लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करें। संदिग्ध ठिकानों पर दबिश देकर तस्करों को गिरफ्तार करे।- अनुराग शर्मा।
शहर में नशे का चलन युवाओं में बड़े स्तर पर हो रहा है। आर्थिक तंगी के बीच अब युवा अपराधिक गतिविधियों में शामिल होने लगे हैं। युवाओं में नशे के चलन में अंकुश लगना जरूरी है। -भरतलाल सैनी, पालिकाध्यक्ष
शहर में वर्तमान में कोरोना के बीच बाजार खाली है। जबकि सामान्यत: शहर के पुराना बस स्टैण्ड से एसबीआइ बैंक तिराहा, बीओबी बैंक से चुंगी नाका चौराहा के अलावा आजाद मार्केट से माणक चौक व मुख्य बाजार में खड़े आड़े तिरछे वाहनों के बीच वाहन चलाना तो दूर पैदल चलना मुश्किल हो जाता है। शहर में मुख्य चौराहों पर ट्रेफिक व्यवस्था सुधार के लिए पुलिसकर्मी लगाया जाए। –विनोद कुमार जैन
शहर समेत ग्रामीण क्षेत्र में अनाधिकृत कार्य पुलिस की अनदेखी में हो रहे हैं। बजरी का अवैध खनन तथा अवैध परिवहन के बीच भरे ट्रैक्टर ट्रालियां तेज गति से शहर की गलियों में दौड़ रहे हैं। मुण्डियाकलां क्षेत्र में खदान हादसे में दो महिलाओं की मौत के बावजूद प्रशासन की अनदेखी में अनाधिकृत खाने संचालित की जा रही है।- प्रहलाद चांवला
अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश के लिए आमजन का सहयोग जरूरी है। युवाओं में नशे का चलन होना, पुलिस ही नहीं अभिभावक भी जिम्मेदार है। बच्चों की प्रत्येक गतिविधियों पर नजर होनी चाहिए। जिससे भी कई समस्याओं का हल किया जा सकता है। नशे के बढ़ते कारोबार पर अंकुश के लिए आमजन सहयोगी बने। पुलिस ने संदिग्ध ठिकानों पर दबिश देने के साथ मेडिकल मालिकों को नशे की एवज में प्रयुक्त दवा पर रोक लगाने के लिए नोटिस जारी कर पाबंद किया गया है। ट्रेफिक व्यवस्था सुधार तथा मनचलों की हरकतों पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी। थाने में प्राथमिक स्तर पर आपसी सुलह से विवाद खत्म करने का प्रयास रहता है। साथ ही आमजन को झूठे मुकदमों से बचना चाहिए।
अमरसिंह, थाना प्रभारी टोडारायसिंह।

यह मुद्दे आए सामने
-बजरी से भरे वाहनो को लाउड स्पीकर की ऊंची आवाज व तेज गति के साथ चलाने।
-मादक पदार्थों की तस्करी पर लगे रोक।
-नशे में डूबती नई पीढ़ी व बढ़ते अपराध।
-मनचलों व नशे में घूमते व्यक्तियों पर हो कार्रवाई।
-सडक़ किनारे आड़े तिरछे खड़े वाहनो से बिगड़ी ट्रेफिक व्यवस्था।

Home / Tonk / पुलिस पब्लिक संवाद: समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण करने की उठी मांग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.