scriptआवागमन पर सख्ती, बैरीकेडिंग लगाईं | Strict traffic, imposed barricading | Patrika News
टोंक

आवागमन पर सख्ती, बैरीकेडिंग लगाईं

अधिकारियों ने किया दौराटोंक. जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव की संख्या में हो रही बढ़ोतरी के बाद गुरुवार से जिला प्रशासन सख्त हो गया है। जिला प्रशासन ने गुरुवार को टोंक शहर समेत जिले के कई शहरों व कस्बों में बैरीकेडिंग लगवाई है।

टोंकApr 22, 2021 / 08:45 pm

jalaluddin khan

आवागमन पर सख्ती, बैरीकेडिंग लगाईं

आवागमन पर सख्ती, बैरीकेडिंग लगाईं

आवागमन पर सख्ती, बैरीकेडिंग लगाईं
अधिकारियों ने किया दौरा
टोंक. जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव की संख्या में हो रही बढ़ोतरी के बाद गुरुवार से जिला प्रशासन सख्त हो गया है। जिला प्रशासन ने गुरुवार को टोंक शहर समेत जिले के कई शहरों व कस्बों में बैरीकेडिंग लगवाई है।

इसके साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि बिना मास्क और बेवजह घर से बाहर घूमने वालों पर सख्ती बरती। इसके तहत गुरुवार को टोंक शहर में बिना वजह घूमने वालों की संख्या शून्य सी हो गई।
वहीं पुलिस ने भी ऐसे लोगों पर सख्ती बरती। इधर, जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल ने अधिकारियों के साथ शहर का दौरा किया। वे शहर के हॉट स्पॉट इलाकों में गई और लोगों को कोरोना महामारी को देखते हुए घरों में रहने को लेकर जागरूक किया।
जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल ने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। सरकार ने नई गाइड लाइन जारी करते हुए जन पखवाड़ा लगाया है, लेकिन कुछ लोग इसमें लापरवाही बरत रहे हैं।
ऐसे में प्रशासन ने लोगों को बिना मास्क घर से बाहर नहीं निकलने और बिना काम बाजार में नहीं होने के लिए पाबंद किया है। उन्होंने बताया कि टोंक के अलावा निवाई में भी संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ऐसे में वहां भी कुछ सख्ती की गई है।
इसके अलावा कस्बों व गांवों में भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि लोगों को बिना वजह बाहर निकलने से मना किया जा रहा है। इसके लिए बैरीकेडिंग की गई है। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी नित्या के. समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

व्यापारियों ने लगाए प्रशासन पर परेशान करने के आरोप
इधर, किराणा जनरल मर्चेंट संघ के पदाधिकारियों ने कोरोना गाइड की पालना में व्यापारियों को परेशान करने का आरोप लगाया है।

किराणा जनरल मर्चेंट संघ संरक्षक विष्णु गुप्ता ने बताया कि गाइड लाइन की पालना को लेकर नगर परिषद समेत अन्य की टीम दुकानदारों के चालान बना रही है। जबकि दुकानदार गाइड लाइन की पालना कर रहे हैं। कई के तो जबरदस्ती चालान बना दिए गए।

गली-मोहल्लों में होने लगी गश्त
गत वर्ष की भांति फिर से अब प्रशासन की टीम शहर के गली-मोहल्लों में गश्त लगा रही है। टीम में शामिल कर्मचारी लोगों को बिना वजह व बिना मास्क घर के बाहर नहीं बैठने के लिए जागरूक कर रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो