scriptस्वर्णिम भारत अभियान के तहत विद्यार्थी एवं शिक्षकों ने ली शपथ | Students and teachers take oath | Patrika News

स्वर्णिम भारत अभियान के तहत विद्यार्थी एवं शिक्षकों ने ली शपथ

locationटोंकPublished: Feb 06, 2020 10:50:47 am

Submitted by:

pawan sharma

राजस्थान पत्रिका स्वर्णिम भारत अभियान के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पलाई में छात्र-छात्राओं, युवाओं एवं शिक्षकों ने आयोजित संगोष्ठी में मौलिक अधिकारों एवं मूल कर्तव्यों का पालन करने, प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने सहित घर-आंगन एवं गांव को स्वच्छ रखने की शपथ ली।

स्वर्णिम भारत अभियान के तहत विद्यार्थी एवं शिक्षकों ने ली शपथ

स्वर्णिम भारत अभियान के तहत विद्यार्थी एवं शिक्षकों ने ली शपथ

पलाई. राजस्थान पत्रिका स्वर्णिम भारत अभियान के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पलाई में बीओबी शाखा प्रबंधक यशस्वी सोनी एवं सेवानिवृत बीईइओ रामस्वरूप धाकड के निर्देशन में छात्र-छात्राओं, युवाओं एवं शिक्षकों ने बुधवार को आयोजित संगोष्ठी में शिरकत कर मौलिक अधिकारों एवं मूल कर्तव्यों का पालन करने, प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने सहित घर-आंगन एवं गांव को स्वच्छ रखने की शपथ ली।
बीओबी शाखा प्रबंधक यशस्वी सोनी एवं सेवानिवृत बीईइओं रामस्वरूप धाकड ने कहा कि स्वच्छता में ही लक्ष्मी का वास होता है। इसका तात्पर्य जीवन में निरोग रहने से है। पत्रिका की ओर से चलाए गए अभियान से सभी लोग सीख लेकर गली-मोहल्ला, घर-आगंन व गांव के महिलाए पुरूष व युवाओं को जागरूक कर अभियान को सफल बनाने की भागीदारी निभाएं।
संगोष्ठी को अध्यापक प्रधान मीणा, जगदीश प्रसाद व व्याख्याता प्रकाशचन्द ने भी सम्बोधित किया। सगोष्ठी के बाद मंच संचालन कर रहे अध्यापक प्रधान मीणा ने अभियान के तहत मौलिक अधिकारों, मूल कर्तव्य पालन करने, स्वच्छ बनाने के लिए प्रत्येक दिन दो घंटे श्रमदान एवं साल में 100 दिन समर्पित कर पत्रिका के महाअभियान के प्रति समर्थन व्यक्त करने की शपथ ली।
इस मौके पर कार्यवाहक प्रधानाचार्य मस्तराम मीणा, व्याख्याता प्रकाशचन्द, निशा बंशीवाल, धर्मराज मीणा, रामलाल रैगर, कृषि पर्यवेक्षक थलेन्द्रसिंह, ब्लॉक एनवाईसी महावीर सैन, चेतराम धाकड, शाहरूख खान, गंगाधर मीणा, शा.शि. शिमला गुर्जर, मुरारीलाल मीणा, विनोद सैन, सहित छात्र-छात्राएं, स्कूल स्टॉफ एवं युवा मौजूद थे।

ट्रेंडिंग वीडियो