script

विज्ञान मेले में आधुनिक प्रोजेक्ट बना नन्हे वैज्ञानिकों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

locationटोंकPublished: Feb 27, 2020 02:49:11 pm

Submitted by:

jalaluddin khan

संस्कार पब्लिक स्कूल पीपलू में आज विज्ञान मेले का शुभारंभ हुआ। विज्ञान मेले में छात्र-छात्राओं ने आधुनिक उपकरण तैयार कर उनकी प्रदर्शनी लगाई।

विज्ञान मेले में आधुनिक प्रोजेक्ट बना नन्हे वैज्ञानिकों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

विज्ञान मेले में आधुनिक प्रोजेक्ट बना नन्हे वैज्ञानिकों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

पीपलू. संस्कार पब्लिक स्कूल पीपलू में आज विज्ञान मेले का शुभारंभ हुआ। विज्ञान मेले में छात्र-छात्राओं ने आधुनिक उपकरण तैयार कर उनकी प्रदर्शनी लगाई। कार्यक्रम का शुभारंभ उपखंड अधिकारी डॉ. लक्ष्मीनारायण बुनकर, सैनी विकास संस्थान अध्यक्ष मांगीलाल अजमेरा, निदेशक दिनेश चौधरी, प्राचार्य डॉ. बीएन शर्मा ने दीप प्रज्वलन कर किया।
अतिथियों ने छात्र-छात्राओं को आधुनिक युग में कुछ नया करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान स्कूल के विद्यार्थियों ने पानी की बचत के लिए स्मार्ट वाश बेशन, खेती के उपयोग के लिए सोयल मोतिया सेंसर प्रोजेक्ट, वर्तमान में होने वाली रेल दुर्घटनाओं से बचाव के लिए स्मार्ट रेलवे स्टेशन, विद्युत बचत के लिए होम ऑटोमेशन सिस्टम, दिव्यांग व्यक्तियों के लिए स्मार्ट शूज प्रोजेक्ट बनाए गए।
विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए इन आधुनिक प्रोजेक्ट को देखकर उपखंड अधिकारी सहित सभी अतिथि चकित रह गए। इस दौरान अतिथियों ने विद्यार्थियों को इन प्रोजेक्टों को अपने जीवन में भी उतारते हुए पानी व बिजली की बचत करने का आह्वान किया। प्राचार्य डॉ बीएन शर्मा ने छात्रों को नवीन वैज्ञानिक दृष्टि से जीवन में आने वाली प्रत्येक समस्याओं का समाधान करने के लिए सतत प्रयास करने के लिए प्रेरित किया।
निदेशक दिनेश चौधरी ने वैज्ञानिक महत्व पर बल देते हुए कहा कि आधुनिक युग में विज्ञान के बिना जीवन निस्सार प्रतीत होता है। जयपुर निवासी टेक्निकल मेंटर्स जय लखोटिया ने छात्रों के प्रोजेक्ट तैयार करवाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम का संचालन नितेश सक्सेना, अन्वेषा पॉल ने किया। इस दौरान मैनेजर राजकुमार चौधरी, व्याख्याता मुकेश धाकड़, श्यामसुंदर वैष्णव, प्रमोद पाराशर, बालाजी नायक, अंतिम गुप्ता, स्वाति पांडेय, मोन प्रकाश, धर्मराज चौधरी आदि मौजूद रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो