scriptदीक्षांत समारोह में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगताओं में दी प्रस्तुति | Students present in the convocation | Patrika News

दीक्षांत समारोह में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगताओं में दी प्रस्तुति

locationटोंकPublished: Feb 02, 2019 10:57:18 am

Submitted by:

pawan sharma

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

students-present-in-the-convocation

दीक्षांत समारोह में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगताओं में दी प्रस्तुति

निवाई. स्थानीय सेवानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गुरुवार को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की शुरुआत महाविद्यालय निदेशक डॉ रुपसिंह अधाणा व प्राचार्य डॉ रीना सक्सैना द्वारा मां सरस्वती एवं श्री सेवानन्दजी के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस दौरान कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

महाविद्यालय के निदेशक डॉ रुपसिंह अधाणा ने सकारात्मक सोच के साथ लक्ष्यों को पूरा करने के लिए पे्ररित किया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ रीना सक्सैना ने छात्र-छात्राओ के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय के बीएससी तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं द्वारा रैम्पवॉक, चम्मच दौड़, बिंदिया सजाओ सहित कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें विजयी रहने पर छात्र वर्ग में विष्णु सैनी को मिस्टर फेयरवेल एवं छात्रा वर्ग में निशा मीणा को मिस फेयरवेल चुना गया।
जिनको महाविद्यालय के निदेशक डॉ रुपसिंह अधाणा ने ताज व बेल्ट पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के उप प्राचार्य राकेश सालोदिया, हरिराम अधाणा, सीताराम खटाणा, रुपसिंह पोसवाल, मनराज गुर्जर, नरसिंह गुर्जर, भंवरलाल तिवाड़ी, मनीषसिंह जादौन, सुरेशचन्द मीणा, शिखा राजावत, पप्पूलाल, दीपक जायसवाल, एकता राजावत सहित सभी व्याख्यातागण एवं छात्र छात्राए उपस्थित थे।

अनुशासन ही सफ लता की कुंजी
लाम्बाहरिसिंह. कस्बे में सरस्वती शिक्षा निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय पर शुक्रवार को वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित हुआ। इसमें प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया, वहीं विद्यार्थियों ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश कर मन मोह लिया।
समारोह में मुख्य अतिथि मालपुरा ब्लॉक निजी शिक्षण संस्थान समिति अध्यक्ष रमाकान्त पाठक एवं विशिष्ठ अतिथि सलीम खान व अध्यक्षता कर रहे सुनिल दत्त ने भी समारोह को सम्बोधित किया।

अध्यापिका आरती साहू ने बताया कि अतिथियों ने ग्राम स्तर पर कक्षा बारह कला संकाय में सर्वाधिक अंक प्राप्त विद्यार्थी रानू प्रजापत व कक्षा दस में सोनिया समेत गार्गी पुरस्कार विजेता छात्राओं व विद्यालय के तीन दर्जन से अधिक प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो