scriptविज्ञान मेले में विद्यार्थियों ने मॉडल बना प्रतिभा का दिया परिचय | Students put on a model exhibition in science fair | Patrika News

विज्ञान मेले में विद्यार्थियों ने मॉडल बना प्रतिभा का दिया परिचय

locationटोंकPublished: Oct 17, 2019 11:23:44 am

Submitted by:

pawan sharma

Science model exhibition: डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम के 88 वें जन्म दिवस पर आयोजित मेले में छात्रों द्वारा विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी लगाई गई।
 

विज्ञान मेले में विद्यार्थियों ने मॉडल बना प्रतिभा का दिया परिचय

विज्ञान मेले में विद्यार्थियों ने मॉडल बना प्रतिभा का दिया परिचय

निवाई. सेवानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के 88 वें जन्म दिवस पर चल रहे विज्ञान मेले का बुधवार को विधिवत समापन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि मॉडल विद्यालय के प्राचार्य कुंभाराम चौधरी रहे। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई।
read more:बजरी से भरे दो डंपर, ट्रैक्टर-ट्रॉली व रैकी कर रही कार को जब्त कर दो जनों को किया गिरफ्तार

मेला प्रभारी दीपक जायसवाल एवं रामकेश प्रजापत ने बताया कि महाविद्यालय के छात्रों द्वारा विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी लगाई गई। मुख्य अतिथि ने मॉडल प्रदर्शनी का अवलोकन कर विद्यार्थियों से कहा कि विज्ञान से जटिलताओं को समझने में आसानी होती हैं और आज विज्ञान के कारण ही हमारी जीवन शैली बहुत आसान हो गई है।
read more:मालपुरा में अभी जारी है कर्फ्यू , आज 1 घंटा अधिक रहेगी ढील

प्राचार्य डॉ रीना सक्सैना ने बताया कि मॉडल प्रतियोगिता में महाविद्यालय की छात्रा अलीषा परवीन ने प्रथम, अंशु जैन ने द्वितीय व चित्रा शर्मा एवं कुसुम परिडवाल ने संयुक्त रुप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। खाद्य व्यंजन स्टॉल प्रतियोगिता में साक्षी जायसवाल, ललिता वर्मा व रितिका गौतम ने प्रथम, रानू सोनी व बिट्टू जांगिड़ ने द्वितीय एवं पूनम शर्मा, अंशु जैन व आशाबाला मीणा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
read more:विवाहिता ने फंदा लगा जीवन लीला की समाप्त, पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को शव सौंपा

खेल प्रतियोगिता में बिन्दी चिपकाओं के लिए हंसा बैरवा ने प्रथम, गोला फेंक में गुड्डी बैरवा ने द्वितीय व सोनिया खोलिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल विद्यालय निवाई की छात्रा कृतिका शर्मा ने प्रथम व स्वाति गौतम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
सभी प्रतियोगिताओं में विजयी रहे छात्रों को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। महाविद्यालय के निदेशक डॉ रुपसिंह अधाणा सहित सभी व्याख्याता व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। इसी प्रकार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निवाई में जिला विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। विज्ञान मेले में कुल 48 प्रतियोगियों ने प्रतिभा का दिखाई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो