scriptvideo: आवासीय विद्यालय में व्याप्त अव्यवस्थाओं व तीन दिन से पानी नही आने पर भूख हड़ताल पर बैठी आक्रोशित छात्राएं | Students who sit on hunger strikes when water does not come | Patrika News

video: आवासीय विद्यालय में व्याप्त अव्यवस्थाओं व तीन दिन से पानी नही आने पर भूख हड़ताल पर बैठी आक्रोशित छात्राएं

locationटोंकPublished: Aug 05, 2018 07:17:10 am

Submitted by:

pawan sharma

छाात्राओं ने सफाई तथा अन्य पढ़ाई से संबंधित सभी अवस्थाओं को त्वरित गति से दुरुस्त करवाने की मांग की है।

hunger strike

निवाई एकलव्य आवासीय छात्रावास में प्रदर्शन कर रही छात्राओं से चर्चा करते हुए प्रधान गुर्जर।

निवाई .जनजाति आवासीय विद्यालय में पिछले 3 दिन से पानी नहीं आने पर छात्राओं में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया। जिसको लेकर शनिवार को आक्रोशित छात्राएं भूख हडताल पर बैठ गई।

भूख हडताल की सूचना मिलने पर प्रधान चंद्रकला गुर्जर, किसान नेता मांगीलाल गुर्जर एवं पूर्व कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रामराय मीणा सहित अनेक लोगों ने विद्यालय पहुंचकर वहां सफाई व्यवस्था, पानी की व्यवस्था, भोजन व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उन्होंने जलदाय विभाग के कनिष्ट अभियंता नितिन जैन को मौके पर बुलवाकर तत्काल पेयजलापूर्ति करवाने की बात कही। जिस पर उन्होंने मोटर को शीघ्र ठीक करवाने का आश्वासन दिया। छात्रा सीमा, मनीषा, पूजा, प्रियंका, आशा एवं विनीता सहित कई छात्राओं ने बताया कि विद्यालय में लगा पानी का आरो खराब पड़ा हुआ है।
स्थाई वार्डन की शीघ्र नियुक्ति की जावे, सफाई नियमित नहीं होने से छात्रावास बदबू मार रहा है जिसकी नियमि सफाई हो, हिंदी के व्याख्याता नहीं है, झाड़ू, बाल्टी, जग, डस्टबिन नहीं है, छात्रावासों में रसोई अलग-अलग करवाएं, दरवाजे व खिड़किय टूटी हुई है जिनकी मरम्मत करवाएं, सौर ऊर्जा की लाइट पूरी खराब हो रखी है, बजट कम आता है
चिकित्सा हेतु स्थाई चिकित्सक लगवाया जावे, नए पंखे मंगवाया जाए एवं पुराने पंखोंं को ठीक करवाया जाए, छात्रावासों के नाले बंद पड़े हुए हैं, कोचिंग के लिए अच्छे व्याख्याता लगवाएं, ट्यूब लाइट खराब पड़े हुई हैं। उन्होंने उपखण्ड आधिकारी के नाम ज्ञापन लिखा है।
ज्ञापन में उन्होंने सफाई तथा अन्य पढ़ाई से संबंधित सभी अवस्थाओं को त्वरित गति से दुरुस्त करवाने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि उक्त समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो छात्राएं फिर से धरना प्रदर्शन करेगी। इस दौरान प्रधान गुर्जर ने कहा कि सभी समस्याओं का शीघ्र निस्तारण किया जाएगा। जिनके आश्वासन के बाद उन्होंने अपना धरना प्रदर्शन समाप्त करके भोजन किया।

निवाई एकलव्य आवासीय छात्रावास में प्रदर्शन कर रही छात्राओं से चर्चा करते हुए प्रधान गुर्जर।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो